रविवार को सिर्फ 3 नए काेराेना पॉजिटिव मिले

नवंबर की अपेक्षा दिसंबर की शुरूआत में कोरोना से राहत मिली है। पॉजिटिव केस रोज निकल रहे हैं लेकिन संख्या काफी कम हुई है। रविवार को 3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 2 मरीज ठीक हुए हैं। रविवार को एक मरीज की जिला अस्पताल में मौत हो गई। नए मरीजों में 3 महिलाएं शामिल हैं। इसमें सिहोरा पडरिया दमोह से 1, देवरान से 1, मुकेश कॉलोनी से 1 मरीज शामिल है। सीएमएचओ डाॅ. संगीता त्रिवेदी ने बताया कि 2 मरीज ठीक होकर घर रवाना हुए हैं।

अब तक जिले में 2298 से अधिक व्यक्ति अपनी सकारात्मक सोच के बल पर कोरोना से निजात पा चुके हैं। उन्होंने कहा यदि मन में दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को आसानी से निजात पाई जा सकता है। रविवार को कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 1 एवं 1 अन्य मरीज को छुट्टी दी गई है। जिले में अब तक 2516 पॉजिटिव केस निकल चुके हैं। एक्टिव केस 218 हैं। पोर्टल में दर्ज मौतों की संख्या 73 है। जबकि करीब 100 मौतें हो चुकी हैं।

नागपुर से रात एक बजे आया था मरीज
Ãजिस मरीज की मौत हुई है। उसे रात 1 बजे परिजन नागपुर से लेकर आए थे जिसकी हालत पहले से ही गड़बड़ थी, जो कुछ घंटे ही जीवित रहा और मौत हो गई। उसे पहले परिजन सीधे नागपुर ले गए थे जहां जांच कराई तो पॉजिटिव निकला था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे।
डाॅ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन
शीत ऋतु में ज्यादा सतर्कता की जरूरत
शीत ऋतु में संक्रमण का खतरा दूसरे राज्यों में बढ़ा था। जिले में कोरोना का दूसरा दौर आया और शुरूआत में मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन यह अच्छी बात है कि दिसंबर में मरीज कम निकल रहे हैं। संक्रमण का असर कम हुआ है। लेकिन लोग लापरवाही बिल्कुल न बरतें। कोरोना से बचाव के उपाय अपनाते रहें।

नागपुर से रात एक बजे आया था मरीज

जिस मरीज की मौत हुई है। उसे रात 1 बजे परिजन नागपुर से लेकर आए थे जिसकी हालत पहले से ही गड़बड़ थी, जो कुछ घंटे ही जीवित रहा और मौत हो गई। उसे पहले परिजन सीधे नागपुर ले गए थे जहां जांच कराई तो पॉजिटिव निकला था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे।

-डाॅ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन

शीत ऋतु में ज्यादा सतर्कता की जरूरत
शीत ऋतु में संक्रमण का खतरा दूसरे राज्यों में बढ़ा था। जिले में कोरोना का दूसरा दौर आया और शुरूआत में मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन यह अच्छी बात है कि दिसंबर में मरीज कम निकल रहे हैं। संक्रमण का असर कम हुआ है। लेकिन लोग लापरवाही बिल्कुल न बरतें। कोरोना से बचाव के उपाय अपनाते रहें।

-डॉ. त्रिवेदी, सीएमएचओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34c4cEG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रविवार को सिर्फ 3 नए काेराेना पॉजिटिव मिले"

Post a Comment