असामाजिक तत्वों ने लगाई गुमटी में आग, सामान खाक

नगर के चौरसिया मुहाल मान सागर तालाब के रास्ते पर रखी एक गुमटी में रात में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। आग लगने से गुमटी में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।

नगर के चौरसिया मोहल्ला निवासी कल्लू चौरसिया मान सागर के मार्ग पर एक छोटी सी गुमटी रखकर गुटखा आदि बेचता है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे लोगों ने उसकी गुमटी से आग की लपटें निकलती देखीं। पड़ोसियों एवं दुकानदार कल्लू चौरसिया ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी गुमटी और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।

मामले की जानकारी थाना लवकुशनगर में की गई है। मोहल्ले के लोगों की मानें तो जिस स्थान पर आगजनी की घटना हुई उसके कुछ दूरी पर शराबियों, गांजा पीने वाले और जुआ खेलने वालों का जमघट लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37MUJ9j

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "असामाजिक तत्वों ने लगाई गुमटी में आग, सामान खाक"

Post a Comment