रोजगार को बढ़ावा देने वुडन फर्नीचर कलस्टर जोन की स्थापना करने बैठक में रखा प्रस्ताव
दिशा बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं फर्नीचर उद्योग से जुड़े व्यापारियों के सामने जिले में औद्योगिकीकरण व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वुडन फर्नीचर कलस्टर जोन की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उन्होंने कलस्टर की विभिन्न विशेषताओं के बारे में बताया। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सदस्यों को बताया कि वुडन फर्नीचर कलस्टर स्थापित होने से छतरपुर के फर्नीचर को ब्रांड के रूप में न केवल प्रदेश बल्कि देश के साथ विश्व स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगी।
साथ ही कलस्टर के माध्यम से औद्योगिकीकरण व रोजगार के बेहतर अवसर जिले वासियों को उपलब्ध कराए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कलस्टर जोन के तहत आधुनिक, तकनीकी मशीनों से फर्नीचर निर्माण कराया जाएगा। उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने हेतु सब्सिडी भी प्रदाय की जाएगी। जोन में मेडिकल, बैंक, स्कूल व प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कलस्टर जोन की स्थापना के लिए 50 एकड़ भूमि का चयन किया जाना है। इस संदर्भ में बैठक में सर्वसहमति से पठापुर में कलस्टर जोन स्थापित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने बताया कि इसी क्रम में जिले में ग्रेनाइट कलस्टर स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस दौरान मौजूद सांसद डाॅ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने जिला प्रशासन द्वारा प्रगति की दिशा में उठाए गए इस कदम में हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WFqw5o
0 Comment to "रोजगार को बढ़ावा देने वुडन फर्नीचर कलस्टर जोन की स्थापना करने बैठक में रखा प्रस्ताव"
Post a Comment