श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण के लिए 506 गांवों और 27 बस्तियों में 15 हजार स्वयंसेवक करेंगे धन संग्रह

श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण हेतु 506 गांवों और 27 बस्तियों में 15 हजार स्वयंसेवक धन संग्रह करेंगे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 14 जनवरी से 5 फरवरी तक घर-घर सामाजिक सहयोग एवं समरसता का अभियान चलाया। राम काज के इस धर्मकार्य के लिए जिले के गांवों और बस्तियों से श्रद्धालुजनों द्वारा 5 करोड़ रुपए से अधिक का धन संग्रह का अनुमान है।
मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह जनजागरूकता के लिए जिले में 25 दिसंबर को 42 स्थानों पर वाहन रैलियां निकलेगी। 25 दिसंबर से 14 जनवरी तक गांवों एवं बस्तियों में जनजागरण के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। 15 जनवरी से 5 फरवरी तक स्वयंसेवकों द्वारा धन संग्रह किया जाएगा। मंगलवार को वैकुंठ नगर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुआ राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जिला कार्यालय का शुभारंभ हुआ। कार्यालय का शुभारंभ पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत अर्जुनदास महाराज के साथ भानुभाई पटेल, नवनीत अग्रवाल, रामचंद्र मौर्य, अभियान के जिला संयोजक एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनिमेष जोशी, अशोक पालीवाल, नागेश वालंजकर ने किया। कार्यक्रम में लोकेंद्र सिंह गौड़, राजेंद्र पाल, सुरेश गुर्जर, राजेन्द्र भार्गव, अतुल शाह, संतोष गुप्ता, आशीष चटकेले, भूपेंद्रसिंह चौहान, माधव झा, मंगल गौड़, मनीष जायसवाल, खुशाल योगी, विमल खंडेलवाल, पिंटू दरबार सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
1992 को कारसेवा में गए स्वयंसेवकों ने सुनाएं संस्मरण
कार्यक्रम में आए 6 दिसंबर 1992 की कारसेवा में अयोध्या गए स्वयंसेवकों ने अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में कारसेवक राजेश डोंगरे, हंसमुखी जोशी, राधाबाई रावल, रामचंद्र मौर्य सहित अन्य लोग शामिल हुए।

कोरोना के कारण इस बार 15 जनवरी से ऑनलाइन होगी संस्कृति ज्ञान परीक्षा
मूंदी | कोरोना महामारी के कारण इस बार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। राष्ट्रीय स्वयं संघ के विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा प्रति वर्ष परीक्षा आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। संस्कृति बौद्ध के परियोजना संयोजक एवं प्रांतीय आयाम प्रमुख अंबिकादत्त कुंडल ने बताया हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से होने में चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hdi9HU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण के लिए 506 गांवों और 27 बस्तियों में 15 हजार स्वयंसेवक करेंगे धन संग्रह"

Post a Comment