सामान्य रहे जिले के बाजार, कांग्रेस पदाधिकारी बोले - केंद्र का ये काला कानून

कृषि विधेयक के विरोध में देशभर में मंगलवार को बंद का आह्वान किया गया था। हालांकि, हमारे शहर में इसका असर नहीं दिखा। बाजार पूरी तरह खुले ही रहे। एहतियात के तौर पर कृषि मंडी सहित अन्य जगह पर पुलिस बल लगाया गया था। इधर, कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर कृषि विधेयक का विरोध किया।
कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम अभिषेक गहलोत को ज्ञापन भी दिया। महेंद्र कटारिया ने कहा इस देश के अन्नदाता की जमीनों पर देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कब्जे करने की साजिश के साथ ही ये कानून लाया गया है। भाजपा मोदी सरकार का यह काला कानून है। अगर यह कानून वापस नहीं लिया जाता है तो देश की आम जनता सड़कों पर विरोध करेगी। आंदोलन में महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव अदिति दवेसर, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश झालानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, किसान कांग्रेस के रामचंद्र धाकड़, जोएब आरिफ, अनुसूचित जाति विभाग के हितेश पेमाल, वासिफ काजी, रवि वर्मा, सुनील महावर, शांतिलाल गवली मौजूद थे।

किसान आंदोलन के समर्थन में दिया ज्ञापन

रतलाम | अखिल भारतीय किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। इसमें सरकार के किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने वाले जन आंदोलन का समर्थन करते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेगी तब तक बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट समर्थन में रहेगी। ज्ञापन सौंपते समय जिला प्रभारी अमृत बिन्नी सहित अन्य मौजूद थे।

किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए सौंपा ज्ञापन

सैलाना | मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानून को वापस लेने व किसान संगठनों ने भारत बंद के आव्हान का समर्थन किया। सैलाना के किसानों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीओपी एस आर सेंगर व तहसीलदार अनिता चकोटिया को दिया। इस अवसर पर किसान नेता गिरधारीलाल पाटीदार, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, महेंद्र शुक्ला, किशोर पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार सहित किसान मौजूद थे।

किसानों के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

पिपलौदा | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार किरण बरड़े को सौंपा। दिलीप राव मंडलोई, प्रकाशचंद्र पाटीदार धामेड़ी, नंदराम शाह, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश नांदेचा, कांग्रेस नेता अंतरसिंह शरण, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष किशोर व्यास, राजेंद्र, संजय पाटीदार, कन्हैयालाल मईड़ा, मोहम्मद यूसुफ कादरी, मनोहरलाल शर्मा, बद्रीलाल पटेल, मांगीलाल शाह, निर्मल चौधरी आदि मौजूद थे।

किसान विरोधी कानून के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

शिवगढ़ | सरकार के किसान विरोधी कानून को वापस लेने का समर्थन कांग्रेस ने किया। किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल को दिया। ज्ञापन का वाचन नवीन सोलंकी ने किया। अनिल टेलर, समरथ टांक, मोड़ीराम मईड़ा सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The general market of the district, Congress officials said - this black law of the center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2MBqq

Share this

0 Comment to "सामान्य रहे जिले के बाजार, कांग्रेस पदाधिकारी बोले - केंद्र का ये काला कानून"

Post a Comment