प्रमुख स्थानों पर अब लगाए जाएंगे बार कोड

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा नगरपालिका प्रशासन नगर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर के प्रमुख स्थानों व मोहल्लाें में बार कोड लगाएगा। नगर में जहां कचरा स्पॉट है या डस्टबिन रखा है वहां अलग-अलग गली, मोहल्लों व कॉलोनियों में ये बार कोड लगाए जाएंगे। फिर सफाई कर्मचारियों व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाहन चालकों के मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपलोड करवाया जाएगा। उन्हें बार कोड स्कैन करना होगा। जैसे ही बार कोड स्कैन होंगे, नपा मंे अधिकारियों को ये जानकारी मिल जाएगी कि उस एरिया में अथवा पूरे शहर में कचरा उठा लिया है। जहां बार कोड स्कैन नहीं होगा, वहां के कर्मचारी को स्पष्टीकरण देना होगा।
नपा में मंगलवार को एसडीएम एवं प्रशासक राहुल धोटे ने सीएमओ डॉ. केएस सगर के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य कर रही टीम की बैठक ली। पिछले साल मिले अंकों का रिव्यू करते हुए जहां-जहां कमजोर रहे, उनमें सुधार के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. सगर ने कहा कि पूर्व में नगर में 14 अस्थायी कचरा स्पॉट थे, जिसे घटाकर तीन कर दिया है। एसडीएम ने कहा इन्हें भी पूरी तरह समाप्त करें। शहर में कहीं भी अस्थायी कचरा स्पॉट नहीं होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33UK6P7

Share this

0 Comment to "प्रमुख स्थानों पर अब लगाए जाएंगे बार कोड"

Post a Comment