कार से भिड़ंत में बाइक चालक का पैर कटा, अस्पताल में मौत

कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र स्थित फूलपुरा बालाजी मार्ग पर शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें आमने-सामने कार से जोरदार भिड़ंत में बाइक चालक का पैर कटकर अलग हो गया। जिसे गंभीर हालत में मनासा अस्पताल ले गए वहां से नीमच रेफर कर दिया जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद कार वहीं छोड़ आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने कार जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

रामपुरा से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूजी 4617 की फूलपुरा बालाजी मार्ग पर बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक चालक कैलाश (35) पिता बद्रीनाथ योगी निवासी ग्राम सोनड़ी का एक पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह कटकर अलग हो गया।

सूचना पर कुकड़ेश्वर थाना एसआई नीलेश सोलंकी व टीम मौके पर पहुंची। जहां से घायल कैलाश को पहले मनासा अस्पताल पहुंचाया फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर मौैके से कार को पुलिस ने बरामद कर लिया जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में जुटी रही। मृतक कैलाश रामपुरा तरफ किसी कार्यक्रम में जा रहा था इससे पहले यह दुर्घटना हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a5TELd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कार से भिड़ंत में बाइक चालक का पैर कटा, अस्पताल में मौत"

Post a Comment