ब्रज की होली पर थिरके श्रद्धालु, महंत हनुमानदासजी का मनाया जन्मोत्सव
ब्रज में होरी रे रसिया कृषक के भजनों से गोपाल मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर के गादीपति महंत हनुमानदासजी महाराज का जन्मोत्सव मनाते हुए श्रद्धालुओं ने ब्रज की होली व नृत्यों के माध्यम से उत्सव मनाया। रात 12 बजे महंतदासजी महाराज का
जन्मोत्सव मनाया।
नटेश्वर नृत्य संस्थान के कलाकारों ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किए। इस पर श्रद्धालु जमकर थिरके। अंतरराष्ट्रीय कलाकार संजय महाजन ने आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति दी। ब्रज की फूलों से होली खेली। महंत महाराज ने भक्तों पर फूल भी बरसात की। दिव्यांश पंड्या व शुभम तंवर ने भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने मंदिर में महंत महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। बुधवार शाम को दादा दरबार के श्रीश्री छोटे सरकार, आचार्य श्री जगतगुरु मलुपीठेश्वर श्री राजेंद्रदास महाराज मंदिर पहुंचे। गुरू जी हनुमानदास जी महाराज ने शाॅल श्रीफल से सम्मान किया। गुरूजी के दर्शन व आशीर्वाद के बाद भक्तों ने खिचड़ी प्रसादी ग्रहण की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी
ग्रहण किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nO8sC1
0 Comment to "ब्रज की होली पर थिरके श्रद्धालु, महंत हनुमानदासजी का मनाया जन्मोत्सव"
Post a Comment