पैदल चलना था मुश्किल, इसलिए सड़क तक आए अतिक्रमण हटाए

राघौगढ़ कस्बे में जगह-जगह फैले अतिक्रमण को दुरुस्त करने के लिए पुलिस मैदान में उतरी। ताकि लोगों को आने-जाने में कोई समस्या न आए। कस्बे की यह स्थिति थी कि लोग पैदल तक नहीं चल पाते हैं। सड़कों पर दुकानदारों ने सामान फैला रखा है। इसी बीच ऑटो एवं बाइक खड़ी होने से भी सड़क घिर जाती है। अब कस्बे में बाजार को व्यवस्थित करने पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। दैनिक भास्कर ने 10 दिसंबर के अंक में अतिक्रमण की वजह से फैली अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया था।

पुलिस और नगर पालिका ने इस पर संज्ञान लिया। टीआई मदन मोहन मालवीय ने बताया कि कस्बा राघौगढ़ में सुचारू यातायात व्यवस्था एवं बाजार व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर दुकानदार, ठेले वालों आदि ने जो अतिक्रमण किया है एवं सड़कों के किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों को नगर पालिका के सहयोग से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरपालिका के सहयोग से संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी मुहिम गुरुवार से शुरू हो गई।

सड़कों पर पैदल भ्रमण कर सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सड़कों पर दुकानदार सामान रखते हैं, उसे भी हटाकर हिदायत दी जाएगी। ताकि वह फिर से ऐसी गलती न करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राघौगढ़ में सड़कों पर दुकानदारों के अतिक्रमण हटवाती पुलिस ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W5Esp4

Share this

0 Comment to "पैदल चलना था मुश्किल, इसलिए सड़क तक आए अतिक्रमण हटाए"

Post a Comment