पुलिस चौकी बनी, लाइट भी लगी अब बन रही 60 लाख की लागत से सड़क

यातायात नगर को बसाने के लिए नगर पालिका ने कवायद शुरु कर दी है। 20 साल पहले यहां कारोबारियों को भूखंड दिए गए थे। ताकि शहर से इन्हें इसी स्थल पर शिफ्ट किया जा सके। इस अवधि में कई बार लोगों को शहर से खदेड़कर यातायात नगर में भेजने की कोशिशें हुईं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में कोई भी जाने को तैयार नहीं हुआ।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार संभालते ही इस तरफ ध्यान दिया और नपा को दिशा-निर्देश दिए कि यहां पर काम कराया जाए। कई भूखंड मालिकों ने बकाया राशि भी जमा नहीं की थी, इसलिए उन्हें नोटिस देकर पैसा जमा कराया। 1.20 करोड़ रुपए की राशि लोगों ने जमा कर दी है। अब भी 30 फीसदी लोगों पर 60 लाख रुपए रुपए बकाया है, इन्हें नोटिस जारी किया गया है।

पहली बार यह काम कराए : नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि यातायात नगर में पुलिस चौकी बन चुकी है। लोगों की सुविधा के लिए टायलेट भी बना दी गई हैं। हर तरफ लाइटिंग भी कर दी गई है। पुरानी टंकी को ठीक करा दिया है, पानी की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबवेल खनन करा दिया गया है। अब नया काम 60 लाख रुपए की लागत रुपए खर्च कर रोड डाली जा रही है। ताकि वाहन इधर से उधर आ जा सकें। जल्द के कलेक्टर के निर्देश मिलने पर अन्य काम होंगे, फिर कारोबारियों को शिफ्ट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qMX0Zh

Share this

0 Comment to "पुलिस चौकी बनी, लाइट भी लगी अब बन रही 60 लाख की लागत से सड़क"

Post a Comment