कृषि फार्म से स्कूटर, साइकिल चुराई, सूने घर का टीनशेड उखाड़ा और ताला तोड़कर सोना-चांदी, नकदी ले गए चोर

नानाखेड़ी क्षेत्र चोरों की सक्रियता से लोगों की नींद उड़ गई हैं। नानाखेड़ी, भगत सिंह कालोनी में 3 चोरी की वारदात हुईं। आरोपी नकदी, गहने और कई कीमती सामान चुरा ले गए। इस वारदात को लेकर पुलिस को पारदियों पर शक है। कैंट टीआई रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे, गश्ती भी बड़ा दी गई है। लेकिन इन सबके बीच चोरों की हिमाकत देखिए कि एक घर का टीनशेड उखाड़ कर चोरी की।

दूसरे घर का ताला तोड़कर पूरा सामान बटोर कर ले गए। एक फार्म हाउस से स्कूटर और दो बच्चों की साइकिल भी चुरा लीं। इन तीनों चोरी की वारदात की शिकायत 9 दिसंबर को थाने में दर्ज कराई गईं। फरियादी पक्ष का कहना है कि वह सोकर उठे तब पता चला कि घरों में घुसकर बदमाश सब कुछ बटोर कर ले गए। इन अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एक स्कूटर जब्त भी की गई है, लेकिन इसके आरोपी का अब तक कोई अता-पता नहीं है। चोरी की वारदात को लेकर रैकी का भी शक है।

एक ही क्षेत्र में 3 चोरी... सुबह रैकी की अंदेशा जता रहे रहवासी
टीनशेड की उखाड़ कर घर में कूदे : नानाखेड़ी निवासी मुकेश जाटव के घर में 27 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच चोरी हुई। आरोपियों ने टीनशेड लगे घर को निशाना बनाया। टीनशेड को पहले उखाड़ा इसके बाद अंदर कूदे। बताया जाता है कि आरोपी अपने साथ औजार भी लेकर आए थे। इसी से टीनशेड उखाड़ा। फरियादी के घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा। इसमें रखे 30 हजार रुपए नकद, चांदी की पायल एवं अन्य सामान चुरा ले गए।

ताला तोड़ा फिर बटोरा सामान : दूसरी चोरी की वारदात भी नानाखेड़ी की भगत सिंह कालोनी निवासी बालकिशन कुशवाह के घर पर हुई। आरोपी मंगलवार-बुधवार रात घर का ताला तोड़कर घुसे। अलमारी, बक्से, बेड आदि को खोला। इसमें रखे 45 हजार रुपए नकद, चांदी की चूड़ी, सिलाई मशीन, एक करधोनी, मंगलसूत्र और एक सरिया काटने की मशीन भी चुरा ले गए। फरियादी के यहां निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर सरिया काटने की मशीन रखी थी। इसे भी नहीं छोड़ा।

फार्म हाउस में भी घुसे : नानाखेड़ी के भगत सिंह कालोनी स्थिति दीपक सिंह सिसौदिया के फार्म हाउस से बदमाशों ने एक स्कूटर और बच्चों की 2 साइकिल चुरा लीं। यह वारदात भी मंगलवार-बुधवार रात की बताई जाती है। हालांकि वारदात के बाद पुलिस की सक्रियता से स्कूटर चिलका के जंगल में मिल गई थी। एक पारदी इसे ले जा रहा था, जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर इसे छोड़कर भाग निकला था।

जिम्मेदारी तय कर दी है
कैंट टीआई रामप्रकाश वर्मा का कहना है कि नानाखेड़ी बीट में जिन लोगों की ड्यूटी लगी है, उनकी जिम्मेदारी तय कर दी है। वह लगातार निगरानी रखेंगे। इसके अलावा गश्ती बढ़ाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों से भी कहा है कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उस पर नजर रखे और पुलिस को तत्काल सूचना दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RCfTL

Share this

0 Comment to "कृषि फार्म से स्कूटर, साइकिल चुराई, सूने घर का टीनशेड उखाड़ा और ताला तोड़कर सोना-चांदी, नकदी ले गए चोर"

Post a Comment