9 कर्मचारी की ड्यूटी, लेकिन बिना मास्क के सामने से ही निकल रहे लोग, रोक-टोक जैसी गतिविधि तक गायब
कोविड संक्रमण से बचाव, मास्क की आदत डालने के लिए कोविड 19 का उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में रखने की मुहिम अचानक मंदी पड़ गई। हालांकि अंबेडकर भवन में बनाई गई खुली जेल में 9 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। वह बाकायदा इस इंतजार में हैं कि बाहर से नियम तोड़ने वालों को पकड़कर यहां भेजा जाएगा। लेकिन गुरुवार की स्थिति यह थी कि एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ा गया। जबकि खुली जेल के सामने से ही बिना मास्क के बिना रोक-टोक के लोग इधर से उधर आते-जाते रहे। शुरुआत में एक ही दिन में 50 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई तक की गई थी।
निगरानी में पुलिस, स्वास्थ्य और नपा अमला : अंबेडकर भवन में बनाई गई खुली जेल में आने वाले लोगों की निगरानी के लिए पूरे इंतजाम हैं। इसमें 9 कर्मचारी की तैनाती की है। इसमें 3 पुलिसकर्मी, 4 नपा कर्मचारी, 2 हेल्पर की ड्यूटी लगाई गई है। खुली जेल में आने वाले लोगों पर यह अमला निगरानी रखता है, उन्हें पानी का इंतजाम एवं अन्य व्यवस्थाएं कराता है।
बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं लेकिन जेल नहीं पहुंच रहे : शहर भर में बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं। लेकिन जिन अमले को इन पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी है, वह कानून तोड़ने वालों को पकड़कर तक जेल में नहीं भेज रहे हैं। कार, ऑटो एवं बस में भी ज्यादातर लोग बिना मास्क की यात्रा कर रहे हैं। शहर से निकली अशोका बस में क्लीनर तक बिना मास्क के था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KhEwiM
0 Comment to "9 कर्मचारी की ड्यूटी, लेकिन बिना मास्क के सामने से ही निकल रहे लोग, रोक-टोक जैसी गतिविधि तक गायब"
Post a Comment