सुबह हुआ सुखमनी साहिब पाठ, शाम को बताई गुरु की महिमा

सिख समाज के नौवें गुरु और हिंदू धर्म के रक्षक गुरु तेगबहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर दो दिनी कीर्तन-दीवान की शुरुआत शनिवार को हुई। इस मौके पर नंदानगर स्थित गुरुद्वारा गुरु तेगबहादुर में कीर्तनकारों ने गुरु की महिमा बताई। दीवान दो सत्रों में सुबह-शाम को सजा। गुरु का अटूट लंगर समाजजनों को छकाया गया।

शनिवार को पहले दीवान की शुरुआत सुखमनी साहिब के पाठ से भाई सुरेंद्रसिंह व कुलदीप सिंह ने की। यह सुबह 6 से 9.30 बजे तक सजाया गया। दूसरे सत्र का दीवान शाम 7 से 10 बजे तक सजाया गया। पटियाला से आए संत बाबा अवतार सिंह ने अपने जत्थे के साथ गुरु की महिमा का गायन किया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्रसिंह सेणी एवं सचिव दलजीतसिंह सोढ़ी ने बताया रविवार सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक विशेष दीवान सजेगा। सुबह 11 बजे से गुरु का अटूट लंगर होगा।

श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के जीवन विषय पर लेखन प्रतियोगिता भी होगी। इसके पुरस्कार मास्टर रणजीत सिंह सेवा सोसायटी द्वारा दिए जाएंगे। शहर के गुरुद्वारा साहिब की संगत द्वारा किए गए सहज पाठ साहिब की सामूहिक अरदास समाप्त होगी। पाठ करने वालों का समागम में सम्मान होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sukhmani Sahib recitation took place in the morning, the glory of Guru told in the evening


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rdNqiw

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सुबह हुआ सुखमनी साहिब पाठ, शाम को बताई गुरु की महिमा"

Post a Comment