गरखुवां के पास तेज रफ्तार टैक्सी पलटने से एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल
थाना क्षेत्र के ग्राम गरखुवां के तालाब के पास सवारियां भर कर तेज रफ्तार जा रही टैक्सी पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बीती शाम बड़ामलहरा साप्ताहिक हाट से सवारियों को भर कर उनके गांव छोड़ने जा रही टैक्सी को उसका चालक तेज रफ्तार लापरवाही से चला रहा था, जिससे वह पलट गई। इससे टैक्सी में सवार बलदुआ पिता बैरा अहिरवार 55 वर्ष निवासी भोजपुरा की मौत हो गई।
जबकि बाबूलाल पिता कूरा अहिरवार 30 वर्ष निवासी भोजपुरा, धनीराम पिता परम आदिवासी 25 वर्ष निवासी भोजपुरा, राजू पिता रामाधीन सेन 50 वर्ष निवासी भोजपुरा, कुसुम पति परम आदिवासी 50 साल निवासी भोजपुरा, भगवान दास पिता कमतुआ कुशवाहा निवासी सिजवाहा, गिरधारी पिता प्यारेलाल कुशवाहा 25 वर्ष निवासी सिजवाहा, ठलू पिता लछुवा कुशवाहा 50 वर्ष निवासी सिजवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KAPkcy
0 Comment to "गरखुवां के पास तेज रफ्तार टैक्सी पलटने से एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल"
Post a Comment