बकायादारों पर सहायक संपत्ति कर अधिकारी नहीं बरत रहे सख्ती

संपत्ति कर वसूली के मामले में सहायक संपत्ति कर अधिकारी की सुस्ती पर निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सिंहस्थ कार्यालय में वसूली की प्रगति रिपोर्ट के परीक्षण के दौरान उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बकायादारों को कई नोटिस जारी करने के बाद भी जिनका कर जमा नहीं हो रहा हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ संपत्ति कर अधिकारी कुर्की की कार्रवाई में भी सुस्ती बरत रहे हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। निगमायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि आगे से जो भी वसूली को लेकर संजीदगी नहीं दिखाएगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त ने कहा- जोन वार शिविर आयोजित कर करें वसूली
निगमायुक्त ने बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए शहर के सभी जोन में वसूली शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की ओर से 31 दिसंबर तक बकाया करों की अदायगी पर विशेष छूट दी जा रही है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिदिन जोन स्तर पर वसूली शिविर लगाए जाएं ताकि नागरिकों को भी छूट का लाभ मिल सके।
आयुक्त ने 31 दिसंबर को सभी जोन में शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर आयुक्त गणेश धाकड़, उपायुक्त कल्याणी पांडेय सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया एवं सहायक संपत्तिकर अधिकारी रमेश रघुवंशी, उमाशंकर मिश्र, कमलेश चावरे, मुश्ताक अहमद उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JkCgrc
0 Comment to "बकायादारों पर सहायक संपत्ति कर अधिकारी नहीं बरत रहे सख्ती"
Post a Comment