दुर्घटना में घायल पीडब्ल्यूडी इंजीनियर दूसरी बार और सीएमएचओ भी संक्रमित

रविवार को थूबोन रोड पर दुर्घटना में परिवार के साथ घायल हुए पीडब्लूडी इंजीनियर दूसरी बार संक्रमित हो गए हैं। जिले का यह पहला मामला है जब किसी व्यक्ति की दूसरी बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीडब्लूडी इंजीनियर को घायल होने पर परिजनों के साथ गंभीर अवस्था में भोपाल रैफर किया गया था जहां उनका कोविड-19 सैंपल लेने पर रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

कोरोना को लेकर लोगों में भ्रांति बनी है कि एक बार संक्रमित होने के बाद एंटी बॉडी डवलप हो जाएगी, इसके बाद कोरोना वायरस का संक्रमण शरीर पर नहीं होगा। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है। क्योंकि जिले में पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें करीब एक माह पहले संक्रमित होने के बाद निगेटिव रिपोर्ट आई, इसके बाद भी कोई पॉजिटिव हो गया। पीडब्लूडी के इंजीनियर हरिओम राजौरिया के साथ कुछ इसी तरह की घटना हुई है।

कार दुर्घटना में घायल श्री राजौरिया को परिवार सहित भोपाल रेफर किया गया था जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में श्री राजौरिया का पहले कोरोना का इलाज किया जा रहा है। यह जिले का पहला ऐसा मामला है जब अब तक संक्रमित हुए 988 लोगों में से किसी को दूसरी बार कोरोना हुआ है। इधर, गुरुवार को 7 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिले के सीएमएचओ और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव
कार दुर्घटना के समय उनके साथ धर्मपत्नी और बच्चे भी थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में श्री राजौरिया का दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव होना चर्चाओं में है। पहली बार पॉजिटिव निकलने पर श्री राजौरिया को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था जहां वे पूरी तरह से स्वस्थ्य थे। लेकिन इस बाद उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हुआ है।

सीएमएचओ जिले के चौथे डॉक्टर जो संक्रमित हुए
गुरुवार को रिपोर्ट में सीएमएचओ और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद कोविड सेंटर में भर्ती हो गए। जिले में यह चौथा मामला है जब कोई डॉक्टर को संक्रमित हुआ है। डॉ. शर्मा को बीते दो दिन से हल्का बुखार और गले में दिक्कत आई तो उन्होंने अपनी जांच कराई। जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो वे घर पर आइसोलेट न रहते हुए कोविड सेंटर में भर्ती हो गए।

डॉ. शर्मा की रिपोर्ट आने पर उनके बेटे सहित परिजनों की भी जांच कराई लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली। भास्कर से फोन पर बातचीत करते हुए डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड सेंटर में वे इसलिए भर्ती हुए ताकि वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी ले सकें साथ ही अन्य भर्ती मरीजों से उनके अनुभव जानकर व्यवस्थाओं में जो सुधार की गुंजाइश होगी वह कर सकेंगे। हालांकि डॉ. शर्मा के संपर्क में आए अन्य स्टाफ की रिपोर्ट भी निगेटिव निकली है।

पहले कोरोना पॉजिटिव हुए लोग अब लापरवाही न बरतें
कोविड-19 का वायरस बार-बार अपनी संरचना बदल रहा है। खासकर जिनकी इम्युनिटी कमजोर हैं या वे हार्ट, शुगर आदि बीमारियों से ग्रसित हैं उन पर इसका जल्दी असर हो सकता है। इसलिए जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है वह लापरवाही न बरतते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें।
-डॉ. डीके जैन, एमडी मेडिसन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर में बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m8K9Ny

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दुर्घटना में घायल पीडब्ल्यूडी इंजीनियर दूसरी बार और सीएमएचओ भी संक्रमित"

Post a Comment