शादी से लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में मौत
एक सड़क दुर्घटना में नखराली ढाणी के असिस्टेंट मैनेजर अमित बंसल ने जान गंवा दी। हादसा मंगलवार देर रात हुआ। संजना कोल्ड स्टोर राऊ निवासी अमित के भाई दीपक ने बताया कि हादसे के चार घंटे बाद अमित बेहोश हो गया था।
सुबह उसे अस्पताल लेकर गए, वहां इलाज शुरू किया गया, लेकिन फिर अमित होश में नहीं आया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे सीने में गंभीर अंदरूनी चोट लगी है। इस कारण खून के थक्के बनने लगे थे। बुधवार शाम उसने दम तोड़ दिया। दीपक के मुताबिक अमित ने अब तक शादी नहीं की थी।
तेजाजी नगर पुलिस ने गुरुवार को अमित का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने बताया कि अमित ने शादी नहीं की थी।
नखराली ढाणी के मैनेजर अमित बंसल दुर्घटना के बाद चार घंटे तक होश में रहे, खुद बताई हादसे की कहानी... बहन की शादी से लौट रहा था, ट्रक ने पीछे से टल्ला मारा, फिर कार रौंद गई
^मैं कनाड़िया बायपास स्थित एक रिसॉर्ट में मामा की लड़की की शादी में शामिल होकर 8 दिसंबर की रात 11.30 बजे एक्टिवा से नखराली ढाणी जा रहा था। राऊ के पास सेज यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचा, तभी एक ट्रक ने मेरी गाड़ी को टल्ला मारा। मैं सड़क पर गिर गया।
इसी दौरान अंधगति से आई एक कार मेरे सीने और पैरों को रौंदते हुए निकल गई। मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। कुछ ही पल में मेरी दुनिया ही बदल गई। मैं होश में था। कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा। करीब 12.30 बजे एक राहगीर गुजरा, उसने मेरे भाई दीपक को फोन पर हादसे का बताया। उसी ने अन्य लोगों की मदद से मुझे पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां मिले इलाज से मुझे आराम नहीं लगा। मेरी तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।
-दम तोड़ने से पहले अमित बंसल, असि. मैनेजर, नखराली ढाणी ने भास्कर को बताया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3759GCZ
0 Comment to "शादी से लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में मौत"
Post a Comment