गाड़ी के कागज मांगे तो साथी के साथ मिलकर हवलदार को पीटा; गौतम नगर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौतम नगर थाने से लगे फिक्स प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे हवलदार को टक्कर मारने के बाद आपे चालक और उसके क्लीनर ने जमकर मारपीट कर दी। तेज रफ्तार से आ रहे आपे चालक को हवलदार ने रुकने के लिए इशारा किया था। रुकने के बजाए उसने हवलदार को ही टक्कर मारकर घायल कर दिया। गौतम नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय कर्मचारी से मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये वारदात गौतम नगर थाने में पदस्थ हवलदार ज्वाला पटेल के साथ बुधवार शाम करीब सात बजे हुई। वे पूजा हेयर सैलून के सामने गणेश मंदिर के पास फिक्स प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी उन्हें एक आपे तेज रफ्तार में आता हुआ नजर आया। आपे को रोकने के लिए उन्हाेंने इशारा किया। उसके रुकते ही पटेल ने चालक राजा उर्फ आजम से आपे के दस्तावेज मांगे। आरोपी ने दस्तावेज दिखाए बगैर भागने की कोशिश की।

इस दौरान उसने पटेल को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पटेल ने लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा तो उसके साथी आकाश सोनकर ने उनके साथ मारपीट कर दी। हालांकि, इसके बाद भी आरोपियों को धरदबोचा गया। अन्य स्टाफ की मदद से दोनों को पकड़कर थाने लाए और केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि वारदात के वक्त दोनों आरोपी नशे में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gCj9oH

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गाड़ी के कागज मांगे तो साथी के साथ मिलकर हवलदार को पीटा; गौतम नगर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार"

Post a Comment