भोपाल में फिर शुरू हो सकती है एनजीटी की सेंट्रल जोन बेंच

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की भोपाल स्थित सेंट्रल जोन बेंच में 15 दिसंबर के बाद फिर से शुरू हो सकती है। एनजीटी की दिल्ली स्थित प्रिसिंपल से मिले निर्देशों के बाद भोपाल सेंट्रल जोन बेंच में न्यायिक कामकाज फिर से शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एनजीटी भोपाल के डिप्टी रजिस्ट्रार निमिश राज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही भोपाल बेंच में ज्यूडीशियल और एक्सपर्ट मेंबर की पदस्थापना होना है, एनजीटी मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक संभवत: एक माह के भीतर ही यहां फिर से न्यायिक कामकाज शुरू किया जाएगा।
हालांकि तारीख अभी तय नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि 25 दिसंबर के बाद एनजीटी में एक सप्ताह का विंटर वैकेशन है। इसके बाद नए वर्ष 2021 में 4 जनवरी को पहला वर्किंग-डे होगा, इसलिए संभावना है कि 15 से 20 दिसंबर के बीच नए न्यायिक व विशेषज्ञ सदस्य भोपाल में ज्वानिंग दे सकते हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 के बाद से एनजीटी भोपाल बेंच में कोई भी न्यायिक सदस्य नहीं हैं।
फरवरी 2018 में एक्सपर्ट मेंबर डॉ. एसएस गर्बियाल के दिल्ली ट्रांसफर के बाद से भोपाल बेंच में न्यायिक कामकाज पूरी तर बंद पड़ा हुआ है। पिछले दो साल से सिर्फ जरूरी केसों में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई होती आ रही है। सेंट्रल जोन बेंच में वर्तमान में मप्र, छग और राजस्थान राज्यों के पर्यावरण से जुड़े लगभग 1300 केस लंबित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CtvU9
0 Comment to "भोपाल में फिर शुरू हो सकती है एनजीटी की सेंट्रल जोन बेंच"
Post a Comment