बिना अनुमति वनभूमि को खोद रोक दी नहर, शिकायत पर किसान को पीटा
ग्राम दुर्गापुर के ग्रामीणों व किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गांव के 3 लोगों पर वन व राजस्व भूमि पर कब्जा करने और नहर का पानी रोकने के आरोप लगाए। शिकायत के बाद भी राजस्व, वन, सिंचाई विभाग व पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने की बात कही। सरपंच कैलाश यादव, भारतीय किसान मजदूर महासंघ तहसील उपाध्यक्ष जगदीश यादव आदि ने कहा गांव के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। बिना अनुमति वन विभाग की जमीन पर जेसीबी चलाकर नहर को खोद दिया। किसान महेश तोलाराम ने वन विभाग को शिकायत की तो रेंजर ने महेश व ग्रामीणों से दुर्व्यवहार किया। संबंधित लोगों ने महेश से मारपीट भी की। इससे कान का पर्दा फट गया। इंदौर अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह लोग ग्रामीणों को भी धमका रहे हैं। इससे किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं। किसानों ने कहा 4 इंच पाइप डालकर सिंचाई विभाग की नहर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पानी नहीं बढ़ रहा है। नहर का पानी रोकने से रबी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन सिंचाई विभाग शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर पिछले दिनों एसडीएम कार्यालय में भी 3 घंटे धरना दिया था।
पुलिस व राजस्व विभाग पर भी लगाए आरोप
किसानों ने कहा मारपीट को लेकर पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। महिलाओं की झूठी शिकायत पर उल्टे 22 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए है। किसानों ने कहा संबंधित लोगों ने माता मंदिर से लगी पार्किंग की जमीन और पशु हौज पर भी अतिक्रमण कर लिया है। राजस्व विभाग ने पार्किंग की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया। हौज की तार जाली हटाई, लेकिन पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। करीब 5 एकड़ चरनोई भूमि पर भी अतिक्रमण किया गया है। रोकने पर 17 लोगों से मारपीट कर चुके है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oc7Si1
0 Comment to "बिना अनुमति वनभूमि को खोद रोक दी नहर, शिकायत पर किसान को पीटा"
Post a Comment