सतना में नायब तहसीलदार पर हमला, रैली निकालकर संगठन ने की हड़ताल

सतना जिले के उचेहरा तहसील के नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को जिलेभर के 23 तहसीलदार व नायब तहसीलदार संघ ने अनिश्चतकालीन हड़ताल कर दी है। तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट में सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। तहसीलदार आरसी खतेड़िया, आरएस पाटीदार ने बताया कि सतना में जानलेवा हमला हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पहले भी हमले हो चुके हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल करेंगे। अनिश्चतकालीन हड़ताल के कारण तहसीलों में काम ठप हो गया है। इससे दिनभर लोगों को परेशानी हुई। कई लौट बैरंग लौटे। इस दौरान देवकुवर सोलंकी, मुकेश निगम, प्रियंका रावत, राहुल चौहान आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Naib Tehsildar attacked in Satna, organization took out strike to rally


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35b7R6v

Share this

0 Comment to "सतना में नायब तहसीलदार पर हमला, रैली निकालकर संगठन ने की हड़ताल"

Post a Comment