धरगांव में चल रही ‘शुभ रात्रि’ वेब सीरीज की शूटिंग, पांच दिन चलेगी
मप्र फिल्म की शूटिंग के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन गया है। सारे बड़े फिल्म मेकर्स और स्टार मप्र के बड़े व छोटे गांवों में फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो की शूटिंग की जा रही है। धरगांव में ट्वाइलाइट एटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेब सीरीज शुभ रात्रि की शूटिंग की जा रही है। गांव ठिकाना के जागीरदार ठाकुर भीम सिंह सोलंकी के निवास स्थल रावले में शुभ रात्रि वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। इस वेब सीरीज की शूटिंग 5 दिन होगी।
वेब सीरीज के निर्माता सुशांत बालिगा, लेखक संदीप बालन, लीड एक्टर आसिफ खान, अंजलि बरौठ, अतुल श्रीवास्तव, नीलू कोहली, शुभांगी लटकर, संजय भाटिया सहित अन्य कलाकार है। आसिफ खान ने मिर्जापुर फेम जैसी वेब सीरीज मे काम किया है। अतुल श्रीवास्तव ने दबंग, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म में सलमान के पिता का रोल अदा किया है। शुभ रात्रि वेब सीरीज में जिस स्थान पर शूटिंग हो रही है। उसमें शादी की तैयारियों व रस्मों को फिल्माया गया है। बुधवार को बारात का दृश्य फिल्माया जाएगा।
इंदौर लाइन प्रोड्यूसर हर्ष दवे ने बताया हमें इस स्थान की जानकारी हमारे महेश्वर में लोकेशन का काम देखने वाले शुभम व्यास ने बताई है। यहां शांति से काम हो रहा है। हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। पूरे गांव से भी हमें मदद मिल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n0PO8Z
0 Comment to "धरगांव में चल रही ‘शुभ रात्रि’ वेब सीरीज की शूटिंग, पांच दिन चलेगी"
Post a Comment