‘आया आया जगत में ईश्वर का बेटा, नमन करो तुम’

क्रिसमस की शहर में मंगलवार से शुरुआत हो गई। संत मेरिस चर्च को रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां आकर्षक गोशाला बनाई है। मंगलवार शाम झांकी से प्रभु यीशु के आगमन का संदेश ‘आया आया जगत में ईश्वर का बेटा, नमन करो तुम..’ गीत से दिया। यह झांकी प्रमुख मार्गों से निकाली गई। बुधवार शाम भी झांकी निकाली जाएगी। फादर बोबन फिलिफ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करने के लिए 24 दिसंबर की रात होने वाली सामूहिक प्रार्थना इस बार नहीं होगी। यह कार्यक्रम इस बार शाम 7 बजे किया जाएगा।
नमस्कर कर देंगे बधाई : खडंवा डायोसिस के प्रवक्ता फादर जयन अलेक्स ने बताया कि इस बार क्रिसमस की बधाई लोग एक दूसरे के हाथ मिलाकर नहीं बल्कि दूर से ही नमस्कार कर देंगे।
शहर के साथ ही जिले के सभी चर्च में 24 की रात नहीं हेागी विशेष प्रार्थना
खडंवा डायोसिस के बिशप एएएस दुरईराज ने बताया कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुये क्रिसमस पर शहर के साथ ही जिले के सभी चर्च में 24 दिसंबर की आधी रात को होने वाली विशेष सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। यह प्रार्थना शाम छह से रात 8 बजे तक ही होगी। इस बार घर-घर गाया जाने वाला कॅरोल गीत भी नहीं गाए। चर्च प्रबंधनों ने कोविड नियमों का पालन करते ही क्रिसमस मनाने का निर्णय लिया है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nI5UWl
0 Comment to "‘आया आया जगत में ईश्वर का बेटा, नमन करो तुम’"
Post a Comment