घर बैठे हर-हर गंगे अभियान से मिलेगा कुंभ का लाभ

हर-हर गंगे अभियान के अंतर्गत विभिन्न गांवों में बैठक हुई। बैठक में शांतिकुंज प्रतिनिधि राहुल नामदेव ने कहा कि हरिद्वार की स्वर्ण जयंती एवं महाकुंभ 2021 हरिद्वार पहुंचा। आपके द्वार अभियान अंतर्गत गायत्री परिवार के परिजनों ने खालवा ब्लाक के ग्राम सुकवी सहित हरसूद, खंडवा ब्लॉक के ग्राम तलवाड़िया बमन गांव, कालजा खेड़ी आदि ग्रामो में बैठक लेकर बनाए सेंटरों के अंतर्गत आने वाले 11- 11 ग्रामों को जोड़कर 24- 24 नए घरों से सम्पर्क कर चयन करने हेतु पशिक्षित कर अभियान की जानकारी दी। बैठक में गायत्री परिवार के सुखपाल सिंह पवार मोहन सिंह चौहान संतोष खेड़ेकर देवेंद्र सिंह यादव, आशीष पटेल, ब्रजेश पटेल, मधुसूदन गीते उपस्थित थे। संचालन राजेंद्र बिल्लाेरे ने किया। आभार आर के साेनी ने माना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Har-har gange campaign sitting at home will benefit Kumbh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3plsGDx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "घर बैठे हर-हर गंगे अभियान से मिलेगा कुंभ का लाभ"

Post a Comment