धार में बन रहा प्रदेश का पहला एफएसटीपी प्लांट, मलबे से बनेगी बायो गैस और खाद

शहर में एफएसटीपी प्लांट का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हाे गया है। इसके बाद यहां से खाद बनना शुरू हाे जाएगी। नपा सीएमओ विजयकुमार शर्मा ने बताया प्लांट तैयार हाेने के बाद घराें के सेप्टिक टैंक से निकलने वाले मलबे से खाद बनाई जाएगी।
नपा के जिस ठेकेदार काे यह काम दिया, उसने दो साल पहले 15 लाख में सिर्फ स्लज ड्राइंग ही बनाई। जाे भाेपाल की टीम ने रिजेक्ट कर दी लेकिन धार के एनजीओ ने उसी टेंडर की बची राशि से नया एफएसटीपी प्लांट विकसित कर दिया है।
टेंडर कुल 30 लाख रुपए का हुआ था। 1 लाख की आबादी वाली प्रदेश की सभी नगर पालिकाओ में यह पहला और अनाेखा प्लांट है। इसमें सेप्टिक टैंक, नालाें की गाद, मटन मार्केट, सब्जी बाजार से निकलने वाले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी। एफएसटीपी प्लांट में बायाे गैस और गंदे पानी काे भी फिल्टर किया जा सकेगा।
स्लग ड्राइंग बेड बनने से लेकर एफएसटीपी प्लांट के रूप में किया गया विकसित
प्लांट विकसित करने वाली एनजीओ श्री समर्थ अवधूत नमाे राजानंद कल्याण प्रकल्प समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विजयवत व सचिव पंकज ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2018 में नपा ने स्लज ड्राइंग बेड का ठेका कुक्षी के शंकर भायल कंस्ट्रक्शन काे 30 लाख रु. में दिया था।
आधा काम ही हुआ और भोपाल से आई टीम ने उसे रिजेक्ट कर दिया। नपा ने हमें काम सौंपा। हमने एफएसटीपी का अधूरा काम कराया। साथ ही संस्था ने महज एक साल में स्लज ड्राइंग बेड काे आधुनिक एफएसटीपी (फिकल स्लज स्टाेरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के रूप में विकसित कर दिया। संस्था ने यह काम टेंडर की बची हुई राशि 15 लाख रु. में ही पूरा किया है। जिससे नपा काे नुकसान हाेने से बचा है।
7 स्टेज में बनकर तैयार हाेगी खाद
1. रिसिविंग चैंबर विथ स्क्रीन : 50 प्रतिशत पानी मलबे से अलग किया जाएगा।
2. बायाे गैस प्लांट: मलबे से बायाे गैस निर्मित हाेगी।
3. डी-वाटरिंग प्लांट: इससे पकी हुई खाद से निकले पानी काे अलग किया जाएगा।
4. कंपाेस्ट पीट: माैके पर 12 फीट चाैड़ी, 20 फीट लंबी और 4 फीट गहरी 4 पिटाें में मलबे से निर्मित खाद काे सुखाया जाएगा।
5. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट: मलबे से निकलने वाले गंदे पानी काे फिल्टर किया जाएगा।
6. वाटर ग्रेवल फिल्टर: इसमें भी पानी काे प्यूरीफाई किया जाएगा।
7. वाटर स्टाेरेज टैंक: इसमें रिसाइकल किए जाने वाले पानी काे स्टाेर किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36R0S3J
0 Comment to "धार में बन रहा प्रदेश का पहला एफएसटीपी प्लांट, मलबे से बनेगी बायो गैस और खाद"
Post a Comment