फिल्म महोत्सव से प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण की मिलेगी प्रेरणा: अनूप जोशी

खजुराहो डांस फेस्टीवल सहित देश विदेश में आकर्षक लाइटिंग देकर कार्यक्रम और नृत्य की रौनक बढ़ाने एवं चार चांद लगाने वाले अनूप जोशी “बंटी’’ खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए।

दैनिक भास्कर से बात करते हुए अनूप जोशी बंटी ने कहा कि मुझे यह बात देखकर आत्मिक खुशी हुई कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में रीजनल फ़िल्म निर्माताओं को टपरा टॉकीजों के माध्यम से अपनी फिल्में दिखाने का अवसर मिल रहा है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है। इससे क्षेत्रीय कला प्रतिभाओं को फ़िल्म निर्माण की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का द्वार खुलेगा और इसके माध्यम से माया नगरी मुंबई में अपना नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने खजुराहो फ़िल्म महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म महोत्सव खजुराहो नृत्योसव की तरह प्रतिष्ठित हो गया है। जहां कलाकार अपनी प्रस्तुति देने में अपना सौभाग्य समझने लगा है। इसके लिए आयोजक राजा बुंदेला एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनूप जोशी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmAUsA

Share this

0 Comment to "फिल्म महोत्सव से प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण की मिलेगी प्रेरणा: अनूप जोशी"

Post a Comment