पूर्व महापौर ने जमा कराया कचरा प्रबंधन शुल्क

स्वच्छता में पांचवीं बार अव्वल आने के लिए नगर निगम इन दिनों कचरा प्रबंधन शुल्क वसूली पर जोर दे रहा है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने व्यावसायिक और रहवासी क्षेत्रों से क्रमश: 90 और 95 फीसदी शुल्क वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। स्वच्छता का पंच लगाने और 7 स्टार रेटिंग हासिल करने में भी यह लक्ष्य मददगार होगा।

अपर आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य के अनुसार पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क राजस्व अधिकारी को जमा करवाया। इसके बाद राजस्व अधिकारी ने बैज लगाकर उनका अभिनंदन किया।
बंद पड़े सेप्टिक टैंक सात दिन में चालू करवाने के निर्देश- विभिन्न कॉलोनियों में बंद पड़े सेप्टिक टैंक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को सात दिन में चालू करवाने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए हैं।

सभी जोनल अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि हर अधिकारी अपने क्षेत्र का दौरा करें और सेप्टिक टैंक या एसटीपी के बंद या चालू होने की जानकारी दें। कोई भी टैंक बंद होने की स्थिति में कॉलोनाइजर, भवन मालिक या रहवासी संघ के माध्यम से उसे चालू करवाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ad5xzd

Share this

0 Comment to "पूर्व महापौर ने जमा कराया कचरा प्रबंधन शुल्क"

Post a Comment