बस-टैक्सी में इमरजेंसी बटन दबाते ही पहुंचेगी पुलिस

सार्वजनिक परिवहन के साधन जैसे बस, टैक्सी, कैब में यात्रा करते समय महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा चिंता का बड़ा विषय है। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने हर सार्वजनिक परिवहन यानों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस और इमरजेंसी बटन लगाने की अनिवार्यता कर दी है। जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल संबंधित पुलिस व परिवहन विभाग को सूचना मिल सके और तुरंत कार्रवाई की जा सके।

परिवहन विभाग अब इन अलर्ट एवं सूचनाओं के लिए आधुनिक मॉनीटरिंग (कमांड कंट्रोल) सेंटर स्थापित करने जा रहा है। जिसका इंटीग्रेशन सीधा स्टेट इमरजेंसी रिस्पोंस सिस्टम के साथ होगा। क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत ने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना 7 जनवरी को परिवहन विभाग और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं।

अब जल्द ही कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना के साथ नई सुविधा उपलब्ध होगी। कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने में कुल 15.40 करोड़ रुपए की लागत आई है। जिसमें से 9.24 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा निर्भया फंड से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि शेष 6.16 करोड़ रुपए की राशि मप्र राज्य परिवहन विभाग खर्च करेगा।

कमांड कंट्रोल सेंटर से सूचनाएं व अलर्ट पुलिस व एजेंसियों को पहुंचेगा
कमांड कंट्रोल सेंटर में प्राप्त सूचनाओं व अलर्ट को तत्काल ही पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा। जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। साथ ही हेल्प डेस्क सुविधा से महिलाओं व बच्चियों द्वारा यात्रा करते समय किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

इसके अलावा वाहन मालिक अपनी गाड़ी की रियल टाइम लोकेशन आसानी से जान सकेंगे। परिवहन अधिकारी वाहन को जारी परमिट से भिन्न रूट पर वाहन के संचालन करने, समय चक्र के उल्लंघन पर कार्रवाई भी कर सकेंगे। कमांड कंट्रोल सेंटर में सभी वाहनों का रियल टाइम लोकेशन, जियो फेनसिंग, रियल टाइम प्लॉटिंग और कई अन्य मैप आधारित टूल्स उपलब्ध रहेंगे जिनके प्रयोग से तत्काल सहायता पहुंचाना संभव रहेगा।

कमांड कंट्रोल सेंटर में ये चार ऑटोमेटिक अलर्ट प्राप्त हो सकेंगे
इमरजेंसी अलर्ट : किसी आकस्मिक या अप्रिय स्थिति में इस प्रकार के अलर्ट कमांड कंट्रोल सेंटर को मिलेंगे।
स्पीड विजुलेशन अलर्ट : वाहन के निर्धारित गति से अधिक चलने अलर्ट कमांड कंट्रोल सेंटर को मिलेंगे। सुरक्षित यात्रा को इन अलर्ट के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
जियो फेंस अलर्ट : वाहन के निर्धारित रूट या नगर निगम क्षेत्र सीमा आदि से अलग चलने की स्थिति में अलर्ट कमांड कंट्रोल सेंटर को मिलेंगे।
व्हीएलटी डिवाइस टेंपरिंग अलर्ट : वाहन में स्थापित व्हीकल ट्रेकिंग डिवाइस से छेड़छाड़ या पाॅवर केबल को डिस्कनेक्ट करते ही अलर्ट कमांड कंट्रोल को मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q2Aafa

Share this

0 Comment to "बस-टैक्सी में इमरजेंसी बटन दबाते ही पहुंचेगी पुलिस"

Post a Comment