12 दिन पहले गायब हुए युवक का जंगल में मिला कंकाल

वीरपुर क्षेत्र से 2 मई को गायब हुए युवक कंकाल 12 दिन बाद वीरपुर के धौरेट सरकार के जंगल से तीन किमी अंदर मिला। घर वालों ने कंकाल की शिनाख्त युवक के कपड़ों से की है। कंकाल का पीएम शुक्रवार को ग्‍वालियर के जेएएच में होगा। इसके साथ ही पुलिस शव की शिनाख्त के लिए कंकाल का डीएनए टेस्ट भी कराएगी।
वीरपुर थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि संतोष (21) पुत्र बाबू शिवहरे 2 मई को अपने घर से गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया था कि संतोष की मानसिक हालत खराब थी और उसका इलाज भी चल रहा था। संतोष के गायब होने के बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर परिजन जब धौरेट सरकार जाने वाले रास्ते के अंदर गए यहां से करीब तीन किमी दूर उन्हें एक नरकंकाल दिखाई दिया। परिजनों ने संतोष के कपड़ों से उसकी शिनाख्त करते हुए वीरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को एकत्रित करते हुए उसे पीएम के लिए ग्वालियर भेज दिया है। शव की पहचान शिनाख्त के लिए कंकाल का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।
पहले भी भाग चुका था संतोष
थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि संतोष पुत्र बाबू शिवहरे मानसिक रूप से बीमार था। परिजनों ने भी यही बात बताई थी। संतोष पहले भी कई बार ऐसे अपने घर से भाग चुका था। उसे वीरपुर, विजयपुर, सबलगढ़ आदि क्षेत्रों से पकड़ा गया था। गुरुवार को परिजन जब धौरेट सरकार मंदिर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तब उन्हें नरकंकाल की क्षित-विक्षित हड्डियां दिखाई दीं। कपड़ों को देखकर संतोष की शिनाख्त की गई। युवक की मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fWlx9d

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "12 दिन पहले गायब हुए युवक का जंगल में मिला कंकाल"

Post a Comment