नायता मुंडला के गोदाम में मिली 12 टन सब्जी, सब्जियों से भरे तीन पिकअप वाहन और चार ट्रक पकड़े

नगर निगम के अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने शनिवार को नायता मुंडला के गोदाम में छापा मारकर 12 टन सब्जियां जब्त की। पूछताछ में पता चला कि सब्जियां चोरी-छिपे शहर में बेची जा रही थीं। इसके बदले व्यापारी लोगों से मनमानी कीमत वसूल रहे थे। हालांकि अभी गोदाम मालिक का नाम पता नहीं चला है। अपर आयुक्त ने सुबह करीब 5 बजे यह दबिश दी थी।
इसके अलावा बायपास से पत्थर मुंडला के बीच तीन पिकअप वाहन तथा देवगुराड़िया से शहर में घुसने का प्रयास कर रहे चार ट्रक पकड़े। इन सभी में सब्जियां थीं। जब्त सब्जियों को चिड़ियाघर भेजा गया है।जोन 12 में आ गई जोन एक की सब्जियां : सुबह जूनी इंदौर ब्रिज पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया। इस वाहन में जोन-1 का पास लगा था। जांच में खुलासा हुआ कि व्यापारी ये सब्जियां जोन-12 में भेज रहा था। व्यापारी ने गलती मानी तो चेतावनी देकर गाड़ी छोड़ दी गई।

गलियों में भी होगी जांच

अल्ट्रावाॅयलेट किरणों से वायरस मुक्त कर नगर निगम डोर-टू-डोर सब्जी पहुंचा रहा है। इसके बाद भी जो व्यापारी चोरी-छिपे सब्जियां बेच रहे हैं उन्हें पकड़ने के लिए निगमायुक्त ने टीमें बनाई हैं। ये गलियों में घूमकर ऐसे लोगों को पकड़ेंगे, क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

इन जगह पर भी कार्रवाई

आजाद नगर के कंटेनमेंट एरिया में दूध बांटने के बहाने बाइक पर सब्जियां बेचने वाले, बिचौली हप्सी में वैन में सब्जी और फल बेचने, राऊ में चाय बेचने और जूनी इंदौर में घर के बाहर कोल्ड ड्रिंक बेचने के आरोप में लोगों पर कार्रवाई की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 tons of vegetables, three pick-up vehicles loaded with vegetables and four trucks found in Naita Mundla's warehouse


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35IU85Q

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नायता मुंडला के गोदाम में मिली 12 टन सब्जी, सब्जियों से भरे तीन पिकअप वाहन और चार ट्रक पकड़े"

Post a Comment