हॉटस्पॉट से आने-जाने की छूट मिलते ही उज्जैन-इंदौर से परिवार को लाने के लिए 150 लोगों ने कर दिए आवेदन
प्रदेश सरकार ने जैसे ही हॉटस्पॉट से आने-जाने की छूट दी गुरुवार को सबसे ज्यादा आवेदन उज्जैन-इंदौर जाने और वहां से परिवार को लाने के आए। इनकी संख्या 150 से ज्यादा है।
गुरुवार को एक दिन में ही ई-पास के लिए पोर्टल पर 520 आवेदन आए। इसमें 150 से ज्यादा आवेदन तो हॉटस्पॉट उज्जैन-इंदौर से परिवार को लाने-ले जाने के ही है। दस्तावेज पूरे नहीं होने से 22 आवेदन रिजेक्ट किए हैं बाकी को अनुमति दी है।
साधारण से लेकर गंभीर कारण बता रहे, उद्देश्य सिर्फ एक कैसे भी घर पहुंच जाए
1.पत्नी को मायके से लाना
बाजना बस स्टैंड निवासी अर्जुन पंवार ने पत्नी की इंदौर से लाने का ई-पास लिया है। दुर्गेश ने बताया पत्नी प्रसूति के लिए मायके गई थी और छह महीने से वहीं है।
2.मां को इंदौर से लाना है
80 फीट रोड निवासी राघवेंद्र त्रिवेदी ने बताया मां भाई के यहां थी। लॉकडाउन के महीनेभर पहले से वहीं है। पिताजी मेरे पास है। मां को इंदौर से लाने के लिए पास लिया है।
3.होस्टल में अकेला रह गया
जावरा के सिद्धार्थ अरोड़ा बताते हैं मैं उज्जैन एमआईटी कॉलेज मैं हूं। सभी साथी चले गए हैं। अकेले रहने से तनाव आने लगा है इसलिए जावरा आने का आवेदन किया है।
बस से जाना है, ई-पास चाहिए
काटजू नगर निवासी एक व्यक्ति ने धार जाने के लिए ई-पास मांगा। उसने पोर्टल पर डाल दिया कि मेरे पास कोई साधन नहीं है मुझे बस से भिजवाया जाए। इसका आवेदन निरस्त किया। अब ऐसे आवेदनों को ही निरस्त किया जा रहा है जिनमें दस्तावेज पूरे नहीं है। किसी ने फोटो नहीं लगाया तो किसी ने गाड़ी नंबर ही नहीं डाला।
अब तक 2198 पास जारी
5820 आवेदन आए अब तक
2198 ई-पास बनाकर दिए
3622 आवेदन निरस्त
इंदौर, उज्जैन आने-जाने वालों की संख्या बढ़ी है
हॉटस्पॉट से आने-जाने की छूट के साथ ही उज्जैन-इंदौर आने-जाने वालों की संख्या बढ़ी है। अनुमति नहीं मिलने से लोग रुके थे।
एचके मालवीय, प्राधिकृत अधिकारी ई-पास
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A3YZ5D
0 Comment to "हॉटस्पॉट से आने-जाने की छूट मिलते ही उज्जैन-इंदौर से परिवार को लाने के लिए 150 लोगों ने कर दिए आवेदन"
Post a Comment