विधायक ने शराब दुकान न खुलने की दी थी चेतावनी, आज से आबकारी कर्मचारी चलाएंगे दुकान

खरगोन विधायक रवि जोशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 17 मई तक शराब दुकान न खुलने देने की चेतावनी के बीच शनिवार से वाणिज्य कर आयुक्त ग्वालियर से शराब बिक्री का आदेश आया है। लॉकडाउन के बीच जिलेभर की 83 देशी व विदेशी दुकानें आबकारी कर्मचारी चलाएंगे। ठेकेदारों में विवाद व हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद सरकार ने फैसला लिया है। अप्रैल में इंदौर के अर्पित चौकसे ने जिले के 19 समूह के अंतर्गत 63 देशी व 20 विदेशी दुकानों का 240 करोड़ रुपए में ठेका लिया था। इसमें ठेके की 20% राशि बढ़ाकर बोली लगाना थी, लेकिन अर्पित ने 31.04 प्रतिशत राशि बढ़ाकर ठेका ले लिया। इस राशि में से तय समय में ठेकेदार ने केवल 2.40 करोड़ रु. जमा किए। शेष राशि जमा नहीं होने पर ठेका निरस्त कर दिया।
मामले के बाद 5 मई को कलेक्टोरेट में ठेके हुए। इसमें समूह ठेकेदारों ने पिछले साल से पांच प्रतिशत कम राशि में 174 करोड़ रुपए में ठेके ले लिए। मामले में इंदौर के ठेकेदार अर्पित चौकसे ने हाई कोर्ट की शरण ली। इसमें कहा गया कि कोरोना जैसी प्राकृतिक आपदा व लॉकडाउन के कारण मुझे दुकानें खोलने व राशि राशि जमा करने का समय नहीं दिया।
वरिष्ठ कार्यालय से दुकानों को संचालन के आदेश आए हैं। शनिवार से कर्मचारी काम संभालेंगे।
- आरएस राय, सहायक जिला आबकारी अधिकारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35LCcY1

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "विधायक ने शराब दुकान न खुलने की दी थी चेतावनी, आज से आबकारी कर्मचारी चलाएंगे दुकान"

Post a Comment