चंदा जैसो तेज जिनको सूरज जैसो ताप, म्हारो महाराणा प्रताप...

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन के कारण राजपूत समाज 9 मई को वीर महाराणा प्रताप जयंती घरों में मनाएगा। हर साल शोभायात्रा निकलती है व एक शाम महाराणा के नाम कार्यक्रम होते हैं। इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हो पाएगा। ने बताया घरों में शाम को दीप जलाकर समाजजन महाराणा जयंती पर्व मनाएंगे। समाज के लोगों को इसकी सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। समाज की युवा टीम ने वीर महाराणा प्रताप के जीवन पर निमाड़ी गीत “चंदा जैसो तेज जिनको सूरज जैसो ताप, म्हारो महाराणा प्रताप म्हारो महाराणा प्रताप...’’ तैयार किया है। इसे भसनेर के शुभम दरबार ने गाया है। निमाड़ी गीत राजू दरबार व विनय दरबार ने लिखा व संगीत पीयूष कुशवाह ने दिया है। गीत का फिल्मांकन कुंदा के संतोषी माता मंदिर व भसनेर क्षेत्र में किया गया है।

अवकाश व चौराहा नामकरण की उठाएंगे मांग
जय राजपुताना संघ प्रदेश संरक्षक लाखनसिंह तंवर ने बताया लॉक डाउन के बाद सरकार से प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा महाराणा का शौर्य स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने, दूरदर्शन पर उनके जीवन पर आधारित सीरियल प्रसारित करने का आग्रह भी होगा। खरगोन जिला मुख्यालय पर बावड़ी बस स्टैंड चौराहा का नामकरण महाराणा प्रताप चौराहा करने की मांग भी शामिल है। समाज प्रतिनिधि विधायक रवि जोशी से अवगत करा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chanda jiso tej as those who have sun like heat, Mahara Maharana Pratap…


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SOgMod

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चंदा जैसो तेज जिनको सूरज जैसो ताप, म्हारो महाराणा प्रताप..."

Post a Comment