55 परिवारों को खाद्य सामग्री की किट बांटी

नीमच | वाल्मीकि समाज गांधी कॉलोनी द्वारा रावणरूंडी, आंबेडकर कॉलोनी, साईंनाथ कॉलोनी में जरूरतमंद परिवारों को 55 पैकेट खाद्य सामग्री के वितरित किए। प्रेमचंद कलोसिया, रामूराम डागर ने बताया कि रविवार को समाजजन ने भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन, जीतू तलरेजा की उपस्थिति में 55 परिवारों खाद्य सामग्री किट वितरित की गई। जिसमें आटा, चावल, तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zd6bak

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "55 परिवारों को खाद्य सामग्री की किट बांटी"

Post a Comment