फल-सब्जी की दुकानों से गुलजार हो गया है रेलवे ओवरब्रिज चौराहा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस में एक ओर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के बाद मुख्य बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के तीसरे चरण में नगर के मुख्य प्रवेश द्वार रेलवे ओवर ब्रिज चौराहे पर फल-सब्जी की दुकानों से रौनक बड़ गई। यहां काफी चहल-पहल रहती है। शहर से दूर होने के कारण प्रशासन को भी दिक्कत नहीं है।
पहले इक्का-दुक्का दुकान थी, अब 8 से ज्यादा - रेलवे ओवर ब्रिज चौराहे पर लॉकडाउन से पहले इक्का-दुक्का पान व पंचर की दुकान होती थी। अब यहां 8-10 फल व सब्जी विक्रेता बैठ रहे हैं। इन दुकानों से खंडवा, हरदा, मूंदी मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों व यात्रियों को फलाहार उपलब्ध हो जाता है।
रेलवे ट्रैक पार फोकटपुरा के लोगों को मिला रोजगार
वार्ड क्रमांक 12 में रेलवे ट्रैक पार स्थित फोकटपुरा के रहवासियों को यहां रोजगार का माध्यम मिल गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसान भी यहां ओवर ब्रिज पर बैठकर धंधा कर लेते हैं। अधिकांश परिवारों का भरण-पोषण उनके मुखिया वाहन चलाकर करते हैं। राज्य मार्ग पर यात्री बस व ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से यह बेरोजगार हो गए थे। इन्होंने अब फल-सब्जी का विक्रय शुरू कर दिया है।
तीन जिलों का सेंटर, खंडवा व हरदा का फेरा नहीं लगता
मुख्यालय के रेलवे ओवर ब्रिज चौराहे से खंडवा के अलावा हरदा, मूंदी होकर इंदौर व पुनासा के रास्ते देवास जिले जाने का मार्ग है। इस वजह से यह चौराहा तीन जिलों का सेंटर है। लॉकडाउन के दौरान इंदौर व देवास की ओर यहां से सीधी आवाजाही में वृद्धि हुई है। इस मार्ग से जाने से खंडवा व हरदा का फेरा नहीं लगाना पड़ता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36akbTO
0 Comment to "फल-सब्जी की दुकानों से गुलजार हो गया है रेलवे ओवरब्रिज चौराहा"
Post a Comment