कोरोना से बचाव के साथ जनजीवन को सामान्य करने के उपाय भी करें

कोरोना से लड़ाई में पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतने के साथ ही आम जन-जीवन को सामान्य बनाने व चरणबद्ध तरीके से दुकानें व व्‍यापार, व्यवसाय शुरू करना चाहिए। यह बात जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक समूह के सदस्यों ने दिए।

रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष कलेक्‍टर जितेंद्रसिंह राजे की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में मनासा विधायक माधव मारू ने कहा कि कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद समय आ गया है। कि बाजार खोलने पर विचार किया जाए। दायरा तय कर दुकानें खोली जाए। व्यापारी संघ अपनी आचार संहिता बनाकर लागू करवाए। मंडियों में उपज की खरीदी व्यवस्था की जानी चाहिए। दुकानें शाम 4 बजे तक खुली रखी जाए। होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी सुविधा दें।

विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर काम होना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए विधायक निधि से हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। बाहर से आए मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन ने सभी व्यवसायी, दुकानदारों को सेंसरयुक्त सैनिटाइज मशीन लगाने का भी सुझाव दिया। जिपं अध्यक्ष अवंतिका जाट ने ग्रामीण किराना दुकानों पर भाव सूची का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से करवाने का सुझाव दिया।

मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्धाज ने मंडी में खरीदी प्रारंभ करवाने और तिथिवार, ग्रामवार किसानों को उपज विक्रय की सुविधा देने की बात कही। चेंबर्स आफ कामर्स के जिनेंद्र डोसी ने सभी दुकानों को एक ही समय खोलने के लिए तय हो ताकि खरीददार को सुविधा हो। सांसद प्रतिनिधि कमलेश सारड़ा ने जिले में बाहर से आने वाले वाहनों को सिटीज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। जिले में मजदूरों की जानकारी के लिए एक एप बनाया जाए। राजस्थान के कुछ किसान व व्यापारी केली, गादोला हनुमंत्या होते हुए जावद आ रहे हैं। इन रास्तों पर चौकसी बढ़ाई जाए।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WD8cuB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कोरोना से बचाव के साथ जनजीवन को सामान्य करने के उपाय भी करें"

Post a Comment