सात कर्मचारियों ने छोड़ी परिषद, अब एम्पलाइज यूनियन को मिली मजबूती

वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की सदस्यता और मजबूती में लगातार इजाफा हो रहा है। कारण, कर्मचारी साथियों का दूसरे संस्था, संगठनों को छोड़कर वेरेएयू के साथ जुड़ना है।
सोमवार को सात सदस्यों ने पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद छोड़कर वेरेे एम्पलाइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। स्टेशन परिसर स्थित वेरेएयू कार्यालय में मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने सभी का स्वागत किया। प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया पीआरकेपी के सुनील डागर, विजय तरवाड़ी, प्रहलाद छपरी, अशोक कुशवाह, ओमप्रकाश माली, सुरेंद्र गौरण, दिनेश खरे ने यूनियन की सदस्यता ली। मंडल मंत्री बारोठ ने कहा युवाओं के जुड़ने से एम्पलाइज यूनियन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चांदवानी, ह्रदेश पांडे, गौरव सांगते, रोहित देशबंधु, दिनेश गांधी, मनीष जोशी, कपिल गुर्जर, आशीष नागदा, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Seven employees left the council, now Employees Union gets strengthened


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j8crr7

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सात कर्मचारियों ने छोड़ी परिषद, अब एम्पलाइज यूनियन को मिली मजबूती"

Post a Comment