आज से मंडी में सुबह 7 बजे से तीन दिन तक चलेगी गेहूं की खरीदी

कृषि उपज मंडी में उपज खरीदी साेमवार से शुरू हाेगी। व्यापारियाें और प्रशासन की बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक सप्ताह के तीन दिन गेहूं और बाकी तीन दिन अन्य उपज की खरीदी हाेगी। उपज खरीदी की शुरुअात गेहूं से हाेगी।
गाैरतलब है कि काेराेना वायरस काे देखते हुए उपज खरीदी के नियम पूरी तरह से बदल दिए गए हैं। सुबह 7 बजे से प्रवेश शुरू हाेगा। गेट से दाे-दाे वाहन आगे बढ़ाए जाएंगे। दाेनाें वाहन के प्रवेश करने पर उसे प्रथम गेट पर बने कक्ष के सामने संकरे मार्ग पर राेका जाएगा। एक सुरक्षाकर्मी चालक व वाहन में आए व्यक्ति का हाथ धुलाएगा। प्रवेश जारी करने की जगह बताएगा। हाथ धाेकर आए किसान काे ही प्रवेश पर्ची दी जाएगी। वाहन भी सेनिटाइज किया जाएगा। वाहन काे चिन्हांकित स्थान पर खड़ा किया जाएगा। व्यापारी निर्धारित दूरी पर रखी गई कुर्सियाें पर बैठेंगे। सुबह 10 बजे से खरीदी शुरू हाेगी। नीलामी स्थल पर वाहन बुलाकर व्यापारियाें के समक्ष चाराें तरफ उपज का नमूना प्रदर्शित किया जाएगा। व्यापारियाें काे ट्राॅली में देखने या खड़े रहकर हाथ डालने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर काेई एेसा करेगा ताे उस पर कार्रवाई की जाएगी। दाेपहर 1 बजे भाेजन अवकाश फिर 2 बजे पुन: नीलामी शुरू हाेगी। जरूरत पड़ने पर व्यापारियाें के सुझाव अनुसार समय मेंपरिवर्तन किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today, wheat procurement will run in Mandi for three days from 7 am


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tflv2k

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आज से मंडी में सुबह 7 बजे से तीन दिन तक चलेगी गेहूं की खरीदी"

Post a Comment