आज टोटल लॉकडाउन, शाम तक नए आदेश की संभावना

लॉकडाउन का तीसरा चरण रविवार को पूरा हो गया। केंद्र सरकार ने देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। चौथे चरण में मुख्यालय के मुख्य बाजार में सभी दुकानें खोलने पर देर शाम तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। लगातार दूसरे साप्ताहिक बाजार वाले दिन सोमवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। नगरीय सीमा में आवश्यक सेवा वस्तु व अन्य प्रतिष्ठानों को लेकर नए आदेश पार्ट-4 के पहले दिन शाम तक जारी होने की संभावना है।
रेडिमेड कपड़ा व्यापारियों के बीच मारपीट के दूसरे दिन प्रशासन व हरसूद पुलिस बाजार में अलर्ट रहे। बाजार खुलने के एक घंटे बाद ही डायल 100 व प्रशासन के वाहन सायरन बजाते हुए घूमते रहे। बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ उठक-बैठक लगवाई गई। जिन दुकानों पर भीड़ नजर आई। पुलिस जवानों ने वाहन से उतरकर उन्हें फटकार लगाई।
दुकानों पर बनाए रखा डिस्टेंस
कपड़ा, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल, बर्तन व कटलरी की दुकानें रविवार को खुली रही। व्यापारी ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह करते नजर आए। दरअसल एक दिन पहले हुए व्यापारियों को झगड़े से अन्य व्यापारियों में भय है कि वर्तमान व्यवस्था (हर दूसरे दिन अलग-अलग दुकानें खोलने) प्रशासन अन्य प्रतिष्ठानों को प्रतिबंधित ना कर दे।
जनप्रतिनिधि व्यापारी से चर्चा के बाद आदेश जारी करेंगे
विधायक प्रतिनिधि रामनिवास पटेल, नप उपाध्यक्ष फरीद खान ने कहा लॉकडाउन पार्ट-4 में नए आदेश जारी करने से पूर्व प्रशासन को व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करना चाहिए। ताकि लॉकडाउन के पालन में आसानी हो सके। उन्होंने कहा छोटे दुकानदारों के हितों का ध्यान रखना जरूरी है।
सेवा... घर से शर्बत लाई परी, बोली-इससे राहत मिलेगी

लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम दिन सड़ियापानी तिराहे पर तैनात पुलिस बल के लिए एक बालिका शर्बत लेकर पहुंची। वार्ड 8 निवासी परी नीरज गंगराड़े ने कहा- अंकल शर्बत पीजिए। इससे गर्मी में राहत मिलेगी।
चौथे चरण में छोटे दुकानदारों को उम्मीद
लॉकडाउन के चौथे चरण तक पिछले 57 दिनों से घर बैठे छोटे दुकानदारों में होटल, चाय, पान, चाट, हेयर सैलून आदि को राहत की उम्मीद है। होटल संचालक मिश्रीलाल राठौर, सत्यनारायण सोनी ने कहा सेव-नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थों के लिए पैकिंग सर्विस की अनुमति दी जाना चाहिए। चाय-पान गुमटियों से भरण-पोषण करने वाले दिनेश, भूरा, राजेश, दीपक आदि ने कहा मुख्य बाजार में संख्या के आधार पर हर दूसरे दिन दुकान खोलने की राहत मिलना चाहिए।
नए आदेश नहीं आए, आज रहेगा लॉकडाउन
^अभी पूर्ववत व्यवस्था है। लॉकडाउन-4 को लेकर अभी नए निर्देश नहीं आए हैं। इसलिए पूर्ववत व्यवस्था रहेगी। सोमवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा।
डॉ. परीक्षित झाड़े, एसडीएम हरसूद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lzj8mI
0 Comment to "आज टोटल लॉकडाउन, शाम तक नए आदेश की संभावना"
Post a Comment