संक्रमित जिलों के डंपर और ट्रकाें की आवाजाही रोकने दिया ज्ञापन

कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने एसडीएम अंकिता त्रिपाठी काे ज्ञापन देकर कोरोना संक्रमित क्षेत्र खंडवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद आदि जिलों से रेत डंपर और ट्रकाें की छीपानेर रेत खदान पर आवाजाही रेंकने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि डंपर और ट्रकाें पर आने वाले चालक और हेल्पराें के कारण क्षेत्र में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है। शाह ने कहा कि उन्हें ग्रामीणाें ने एक पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया था। काेराेना फैलने के डर से चिंतित ग्रामवासी वैध और अवैध रेत खनन को रोकना चाहते हैं। शाह ने बताया कि रेड जोन से आने वाले ड्राइवर और हेल्पर हैंडपंप सहित अन्य स्त्राेताें से पानी लेते हैं। सड़क पर थूकते हैं। इस कारण काेराेना का संक्रमण फैल सकता है। उन्हाेंने एसडीएम से ड्राइवराें व हेल्पराें की स्क्रीनिंग कराकर जांच कराने की मांग की। शाह ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष ने रेत खदान चालू कर जिले के लाेगाें की जान खतरे में डाल दी है। थोड़े से लालच के चक्कर में भोपाल, खंडवा, इंदौर आदि कोरोना संक्रमित क्षेत्र के डंपर, ट्रक हमारे जिले में आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Memorandum to stop movement of dumpers and trucks of infected districts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWgZha

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "संक्रमित जिलों के डंपर और ट्रकाें की आवाजाही रोकने दिया ज्ञापन"

Post a Comment