अजयगढ़ से सटे नरैनी तहसील के नहरी गांव में कोरोना के तीन नए मरीज
मुंबई से लौटकर आए नरैनी जिला बांदा उप्र के मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगर सहित जिले में हड़कंप मच गया था। चूंकि नरैनी पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील का पड़ोसी नगर है और अजयगढ़ तहसील के करीब एक दर्जन गांव की पूरी खरीददारी और मार्केट नरैनी से ही चलता है। अब नरैनी तहसील के ग्राम नहरी में भी संक्रमण फैल गया है। नहरी से लगे आधा दर्जन गांव में लोग चिंतित हैं। गौरतलब है कि मुंबई से आया कोरोना संक्रमित यह मरीज ट्रक द्वारा पन्ना चौकी तक पहुंचा था। फिर उसके बाद वह खेतों के रास्ते पैदल उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था। अधिक भूखा और थका होने के कारण नहरी गांव में रुककर उसने अपनी मौसी के घर भोजन किया था। साथ ही वहां पर कुछ समय रुककर उसने मोबाइल को चार्ज करने के साथ आराम किया। इसके बाद वह अपने मामा के घर जमवारा गांव गया था। जहां से मोटरसाइकिल लेकर वह बांदा के लिए रवाना हुआ। बांदा में मेडिकल कॉलेज में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसके संपर्क में आए नहरी और जमवारा गांव के 13 लोगों को क्वारेंटाइन में रखकर सैंपल लिए गए थे। इसमें नहरी के तीन लोगों की रिपोर्ट आज दोपहर में पॉजिटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WzKoqc
0 Comment to "अजयगढ़ से सटे नरैनी तहसील के नहरी गांव में कोरोना के तीन नए मरीज"
Post a Comment