सरदार सरोवर बांध में पूरी क्षमता से पानी भरने के कारण राजघाट पर पहली बार मई में 120 मी. जलस्तर
इस बार शहर में जलसंकट की स्थिति नहीं बनेगी। क्योंकि नर्मदा में अभी पर्याप्त पानी है। जबकि मई 2018 में नर्मदा की धारा सिमट गई थी और राजघाट में बीच नदी में बना रियासतकालीन पुराना घाट दिखाई देने लगा था। हालांकि मई 2019 में जलसंकट की स्थिति नहीं बनी थी। लेकिन इस साल की तुलना में चार मीटर कम पानी था। अभी नर्मदा का जलस्तर 120 मीटर के आसपास है। जबकि मई 2019 में 116 मीटर के आसपास था। वहीं मई 2018 में 111 मीटर तक पहुंच गया था सरदार सरोवर बांध में पूरी क्षमता करीब139 मीटर तक पानी भरने के कारण ये स्थिति बनी है। नपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने बताया अभी नर्मदा में पर्याप्त पानी है और इस साल जलसंकट की स्थिति नहीं बनेगी। शहरवासियों को भरपूर पानी मिलेगा।
ये भी कारण... सामान्य से 15 इंच ज्यादा बारिश
2018 में बारिश सामान्य से कम हुई थी इस कारण से तेजी से जलस्तर गिर गया था। इस साल सामान्य से 15 इंच ज्यादा बारिश हुई थी इसके अलावा अभी इस साल सरदार सरोवर बांध को फुल भरा गया था जिसका बैक वाटर बड़वानी तक फैला है इस कारण से अभी नर्मदा में पर्याप्त पानी है वहीं बताया जा रहा है की सरदार सरोवर बांध से नीचे पानी नहीं छोड़ा जा रहा है इस कारण से भी अभी जलस्तर स्थिर बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YCNeNL
0 Comment to "सरदार सरोवर बांध में पूरी क्षमता से पानी भरने के कारण राजघाट पर पहली बार मई में 120 मी. जलस्तर"
Post a Comment