सूनी रहने वाली सड़कें होने लगीं गुलजार; बसें नहीं चलीं लेकिन स्टैंड पर सजीं सब्जी की दुकानें

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद भी दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित उद्योग शुरू नहीं हो पाए। इसके साथ ही जिले के अंदर 50 प्रतिशत सवारियों के साथ शुरू होने वाली प्राइवेट बसें चलना भी शुरू नहीं हुई हैं। वहीं मंगलवार को मुख्य बाजार सहित शहर के मार्गाें पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों का आना-जाना जारी रहा।


जिला मुख्यालय के महोबा रोड और नौगांव रोड पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कई शोरूम मौजूद हैं। पर प्रशासनद्वारा जारी गाइड लाइन स्पष्ट न हाेने के कारण दो चार पहिया वाहनों के शोरूमों को छोड़कर एक भी शोरूम का संचालन शुरू नहीं हुआ।


नौगांव रोड पर लकड़ी के कई कारखाने मौजूद हैं, इनका संचालन भी व्यापारियों द्वारा शुरू नहीं किया गया है। जबकि शहर की कॉलोनियों और गलियों में स्थित छोटी दुकानें सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलना शुरू हो गई हैं। मुख्य बाजार में सिर्फ राशन सामग्री की दुकानें संचालित होने से यहां पर लॉकडाउन खुलने के दौरान होने वाली भीड़ खत्म हो गई है।

दोपहर के समय भी शहर में दिखी हलचल
लॉकडाउन खुलने के दौरान सुबह के समय शहर के लोग सब्जी, किराना सहित अन्य जरूरी सामग्री की खरीददारी करने के लिए निकलते हैं। मंगलवार को सुबह लोग सब्जी के साथ ही राशन सामग्री खरीदने निकले। इसके बाद दोपहर के समय अनेक लोग अपने जरूरी कार्य करने निकले। इस कारण शहर के मुख्य बाजार, जवाहर रोड, महल रोड, फव्वारा चौक, छत्रसाल चौराहा, आकाशवाणी तिराहा पर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। इस कारण लॉकडाउन के दौरान सूनी रहने वाली सड़कों पर दोपहर के समय भी लोग आते-जाते दिखाई दिए।


दोपहर बाद खुलीशराब दुकानें
प्रदेश शासन के आदेश पर मंगलवार की सुबह जिले भर की शराब दुकानें खोली जानी थी। पर राजस्व को लेकर ठेकेदारों और आबकारी विभाग में मदभेद होने के कारण नहीं खुल सकीं। दोपहर के समय जिला प्रशासन ने जिले के सभी शराब ठेकेदारों के साथ बैठक की। अधिकारियों के निर्देशों के बाद जिले भर की शराब दुकानें दोपहर बाद खुल सकीं। शराब दुकानों के खुलने की जानकारी लगते ही शहर के बस स्टैंड, पुरानी गल्ला मंडी, आकाशवाणी तिराहा की दुकानों पर शराबी उमड़ पड़े। दुकानों पर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहे।


दूसरे दिन भी शुरू नहीं हुईं बसें
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने शनिवार की शाम आदेश जारी करते हुए जिले की सीमा के अंदर बसों के संचालन का आदेश जारी किया। पर प्रशासन द्वारा स्पष्ट गाइड लाइन न दिए जाने से शहर के बस संचालकों ने मंगलवार को भी बसों का संचालन शुरू नहीं किया। सोमवार को सुबह से शाम तक शहर के दोनों बस स्टैंड पर सन्नाटा छाया रहा, जबकि मंगलवार की सुबह से दोपहर तक बस स्टैंड नंबर 1 और 2 पर सब्जी की हाट बाजार संचालित की गई। जिस स्थान पर बसों को खड़ा हाेना चाहिए था। वहां पर सब्जी दुकानदार अपनी दुकानें सजाए रहे। इसके बाद दोपहर से देर शाम तक छतरपुर के दोनों बस स्टैंड पर शासन द्वारा अधिग्रहण की गई बसें तो खड़ी रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gulzar began to be the streets of the desert; Buses did not run but vegetable shops adorned on stand


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b9zkoW

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सूनी रहने वाली सड़कें होने लगीं गुलजार; बसें नहीं चलीं लेकिन स्टैंड पर सजीं सब्जी की दुकानें"

Post a Comment