सतर्कता ऐसी; सामान्य मौत वाले घर से भी ले रहे सैंपल

मूसाखेड़ी में 27 वर्षीय युवती की पीलिया बिगड़ने के कारण मौत हो गई। अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर पूरे परिवार की जांच की। तीन दिन पहले छावनी में हार्ट अटैक से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। टीम ने वहां भी पहुंचकर परिजन की जांच की थी। शहर में इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम 100 से ज्यादा घरों में पहुंच चुकी है। जहां जरूरत पड़ी वहां कोरोना की जांच के लिए सैंपल भी लिए।
कोरोना के बाद सबसे ज्यादा मौतें कैंसर, अटैक, टीबी से
दरअसल विभाग ऐसी मौतों को लेकर ज्यादा चिंतित है जो किसी पुरानी बीमारी से हो रही हैं। ऐसे मरीजों में कोरोना होने की आशंका ज्यादा है जो ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, टीबी या हार्ट से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों की मृत्यु होने पर परिजन अंतिम संस्कार कर देते हैं। जैसे ही विभाग को पता चलता है टीम संबंधित घरों तक पंहुच रही है, ताकि किसी भी आशंका से बचा जा सके। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बाद सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक, कैंसर और टीबी से हो रही हैं।
पूर्व जनपद अध्यक्ष के परिवार सहित 50 से ज्यादा के सैंपल लिए
मूसाखेड़ी के न्यू पंचशील नगर में रहने वाले उज्जैन के पूर्व जनपद अध्यक्ष शिवलाल बोराना के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद प्रशासन अाैर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिवार, घर में काम करने वाली महिला सहित पूरी काॅलाेनी की जांच की। इनमें उनके परिवार के छह महीने और चार साल के बच्चे सहित काॅलाेनी के 50 से ज्यादा लाेगाें के सैंपल लिए। जांच रिपोर्ट सोमवार शाम तक आने की संभावना है। बाेराना के पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर सभी को 22 मई तक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। कॉलोनी को एक तरह से सील कर दिया है। आसपास के घरों से भी लोगों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। चेतावनी दी है कि काेर्इ भी घर से बाहर निकलेगा ताे उसे 14 दिन किसी सेंटर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YPEpjO
0 Comment to "सतर्कता ऐसी; सामान्य मौत वाले घर से भी ले रहे सैंपल"
Post a Comment