तूफान गाड़ी में 15 लोगों को बैठाकर झाबुआ से आया चालान कटा, कार में 5 लोग बैठाने पर भी कार्रवाई

शहर अनलॉक होते ही लोगों को लग रहा है कि अब कोरोना नहीं फैलेगा और वे लापरवाही बरतने लगे हैं। ऐसे में वे केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं। कई वाहन चालक अपनी कार में पांच-पांच लोगों को लेकर घूम रहे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को गंगवाल बस स्टैंड पर कार और लोडिंग और निजी यात्री वाहनों की चेकिंग शुरू हुई। जब सिपाही ने झाबुआ की तरफ से आर ही एक तूफान गाड़ी रोकी तो उसमें ड्राइवर सहित 15 लोग बैठे थे। आगे तीन, बीच में चार और बाकी के पीछे। यह देख सिपाही भी हैरान था। मुश्किल से चार लोगों ने मुंह पर रुमाल बांधा था, बाकी लोग बिना मास्क के मौजूद थे। ड्राइवर ने बताया कि वह इन मजदूरों को सांवेर रोड पर छोड़ने जा रहा है।

ओहदा बताकर बचने की कोशिश भी की वाहन चालकों ने

एक कार में एक साथ 15 लोग बैठे होने पर सिपाही ने उसका 500 रुपए का चालान बनाया। ड्राइवर का कहना था कि वह झाबुआ से इंदौर तक आ गया, कहीं चेकिंग भी नहीं हुई और किसी ने चालान ही नहीं बनाया। अब सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान जरूर रखेगा। कई कार चालकों ने आगे और पीछे मिलाकर पांच लोगों को बैठा रखा था। जब सिपाहियों ने रोका तो अपना ओहदा बताने लगे या फिर किसी पहुंच वाले से बात करवाने लगे। इस पर सिपाहियों ने कहा कि हम तो आपकी पहुंच से छोड़े देंगे, लेकिन कोरोना को पहुंच की जरूरत नहीं लगती। उनके चालान भी काटे गए। एएसआई मलखान सिंह चंदेल ने कहा कि वे अब रोजाना गंगवाल बस स्टैंड पर कार और निजी यात्री वाहनों को चेक करेंगे, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार और कलेक्टर के आदेश के बाद भी लोग कारों में सभी सीटों पर बैठकर जा रहे हैं, जबकि उन्हें दूरी रखना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15 people were seated in a storm car and challan came from Jhabua


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ls9sM

Share this

0 Comment to "तूफान गाड़ी में 15 लोगों को बैठाकर झाबुआ से आया चालान कटा, कार में 5 लोग बैठाने पर भी कार्रवाई"

Post a Comment