20 दिन में डीजल के दाम 17%बढ़े 20% भाड़ा बढ़ाएंगे : ट्रांसपोर्ट एसो.

ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इंदौर ने फैसला लिया है कि सभी ट्रक संचालक माल भाड़े में 20 फीसदी बढ़ोतरी कर ही माल का परिवहन करेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर में संस्था के दफ्तर में हुई कार्यकारिणी की बैठक के बाद ट्रक संचालकों के नाम पत्र जारी कर कहा है कि 6 जून से अभी तक डीजल के दामों में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है, ऐसे में वह अपने हिसाब से वाहनों के माल भाड़े में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ने अपने हिसाब से टैक्स बढ़ा दिए है। हम सभी ट्रांसपोर्टर इसका विरोध कर रहे हैं। भविष्य में चक्काजाम जैसा कदम भी उठाएंगे। बैठक में चेयरमैन राजेंद्र त्रेहान व कार्यकारिणी के 32 लोग शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Diesel prices increased by 17% in 20 days to increase freight by 20%: Transport Assoc.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dBaJe3

Share this

0 Comment to "20 दिन में डीजल के दाम 17%बढ़े 20% भाड़ा बढ़ाएंगे : ट्रांसपोर्ट एसो."

Post a Comment