फल ठेले वाले का क्रेडिट कार्ड बनाया फिर बैंककर्मी ने निकाल लिए 1 लाख

निजी बैंकों के क्रेडिट कार्ड बना कर बैंककर्मी गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। सायबर सेल ने एक निजी बैंक की महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर को नोटिस देकर जबाव मांगा है। कर्मी ने फलों का ठेला लगाने वाले युवक के खाते से 1 लाख 5 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक मैनेजर को शिकायत की, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात रानू साहू निवासी श्रीराम नगर हवा बंगला रोड के साथ हुई। बैंक की महिला कर्मचारी आरोपी प्रियाशा पति राहिल विजयवर्गीय निवासी द्वारकापुरी ही उसके क्रेडिट कार्ड से हर माह 6 हजार रुपए निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर रही थी। यह राशि 30 नबंवर 2019 से 16 दिसंबर 2019 के बीच निकली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The banker made a credit card for the fruit cart, then the bank worker removed 1 lakh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38JRMVz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "फल ठेले वाले का क्रेडिट कार्ड बनाया फिर बैंककर्मी ने निकाल लिए 1 लाख"

Post a Comment