घर पर खेलने आए पड़ोसी के 8 साल के इकलौते बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण कर कुएं में फेंका, मौत

दो दिन पहले रुपए उधार मांगने पर मदद नहीं की तो गुरुवार को प्रेमनगर कॉलोनी में उधार मांगने वाले पति-पत्नी ने घर में बच्चों के साथ खेलने आए पड़ोसी के 8 वर्षीय बेटे को घर में बनी 15 फीट गहरी कुंडी (कुएं) में छिपा दिया और फोन पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने 3 घंटे में मामले का पर्दाफाश तो कर दिया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
गुरुवार करीब दोपहर 2 बजे प्रेमनगर कॉलोनी निवासी राजेश पिता विनोद चंदेल का 8 साल का इकलौता पुत्र रूद्र पड़ोस में ही किराए के मकान में रहने वाले देवीलाल पाटीदार के घर उसके बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ देर बाद परिजन तलाशते हुए पड़ोसी के घर पहुंचे तो सीहोर में वाहन चालक का काम करने वाले देवीलाल की पत्नी ममता ने बताया कि रूद्र थोड़ी देर पहले ही चला गया। थोड़ी देर बाद रूद्र की
मां रानी के पास किसी महिला का 30 लाख की फिरौती के लिए फोन आया। परिजन ने मंडी थाने पर इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के महेश चंदेल श्रमिक है और शादी के दस साल बाद उनके यहां बेटा हुआ। वह अपने इकलौते बेटे रूद्र को कॉन्वेंट स्कूल पढ़ा रहा है।

जिस मोबाइल से फोन किया वह ममता के भाई के नाम, इसी से शंका हुई

एसपी पंकज श्रीवास्तव भी शाम 6 बजे घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। इलाके में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे गए। मामले में साइबर टीम की तत्परता से फिरौती के लिए आए फोन को ट्रेस किया। यह नंबर ममता के भाई का होना पाकर ममता से पूछताछ तो कहानी सामने आ गई। उधार रुपए न मिलने के बाद ममता व देवीलाल ने पड़ोसी के बेटे रूद्र को घर में बनी कुंडी में डाल दिया और अपने दो बच्चों को छोड़कर ममता तीन किमी दूर शिवपुरा में अपने मायके चली गई। पुलिस ने साइबर के इशारे पर मामले को सुलझाने में ममता को उठाकर पूछताछ की और गुमशुदा बालक को कुंडी में तलाशा, तब तक रूद्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अंतिम परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल सिटी पहुंचाया। दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि बच्चे को मारने के बाद फिरौती के लिए फोन किया गया था। एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी ने बताया कि पति-पत्नी ने फिरौती के लिए घटना को अंजाम देना कबूल किया है। अन्य तथ्यों पर पुलिस जांच व पूछताछ कर रही है।

बेहोश हुआ तो मृत समझकर पानी के ड्रम में छुपाना चाहा : गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पड़ोसी के घर तलाश करने पहुंचे पुलिस दल के प्रभारी टी आर पटेल को पूरा घर गीला दिखा था। पटेल ने बताया कि तब भी पुलिस ने जिस कुंडी से लाश मिली, उसे खोल कर देखा था, लेकिन तब वहा कुछ नहीं था। पुलिस को अंदेशा है कि पहले गला दबाने से बेहोश होने के बाद बालक को मृत समझकर 20 लीटर के पानी के ड्रम में छुपाने का प्रयास किया गया, लेकिन करीब साढ़े तीन फीट की हाइट का बच्चा ड्रम में न आया तो उसे पानी की कुंडी में फेंक दिया गया।

प्लॉट की उधारी चुकाना थी
जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले दंपती ने शिवपुरा कॉलोनी के समीप करीब साढ़े 6 लाख में प्लाॅट का सौदा कर बयाना दे दिया था, लेकिन लंबे समय से प्लाॅट की रकम न दे पाने की वजह से बयाना डूबने के डर से दंपती तत्काल कुछ रकम बेचवाल को देना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने अपने पड़ोसी से बाइक गिरवी रखकर रुपए उधार देने की मांग की थी, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। ममता व उसके पति को अंदेशा था कि पैसा होने के बाद भी रुद्र का पिता रकम उधार नहीं देना चाहता, इसलिए उन्होंने अपहरण की साजिश रची ताकि फिरौती वसूल सकें।





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W4sXP5

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "घर पर खेलने आए पड़ोसी के 8 साल के इकलौते बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण कर कुएं में फेंका, मौत"

Post a Comment