फिर कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में शहर में 6 नए मरीज मिले

एक माह बाद अनलॉक शाजापुर में गुरुवार को फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। एक ही दिन में शहर में 6 नए संक्रमित मिले, जबकि ग्राम बज्जाहेड़ा सहित शुजालपुर-कालापीपल क्षेत्र को मिलाकर जिले में 10 नए संक्रमित सामने आए। एक दिन पहले पॉजिटिव मिले शहर के कुरैशी मोहल्ले के व्यक्ति की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
शहर में जो मरीज मिले हैं उनमें दो महिलाएं उदासी गली की रहने वाली हैं। इसी घर के पिता-पुत्र एक दिन पहले पॉजिटिव मिले थे। यानी एक ही घर के चारों सदस्य संक्रमित हो गए। इधर, विजय नगर निवासी अभिभाषक, तीन वर्षीय बच्चे सहित एक अन्य और महूपुरा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी क्षेत्र को कंटेनमेंट कर मोहल्ले के लोगों की स्क्रीनिंग कर जांच भी कर ली है। इधर एक दिन पहले सामने आए कुरैशी मोहल्ले के 58 वर्षीय व्यक्ति की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
एक दिन पहले बुधवार शाम तक जिले में मरीजों का आंकड़ा 79 था। गुरुवार को 10 नए मरीज सामने आने के बाद यह आंकड़ा 89 पर पहुंच गया। हालांकि इसमें से 55 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

कोरोना से शहर में पहली मौत
दूसरी बार हुए कोरोना विस्फोट के दौरान कुरैशी मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। संक्रमण के कारण शहर में यह पहली मौत है। इससे पहले जिले में तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी है, जो शुजालपुर और गुलाना के निवासी थे। गुरुवार को शहर के पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 4 हो गई।
55 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
अब तक सामने आए कुल 89 संक्रमितों में से 55 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4 लोग बीमारी से लड़ते हुए हार गए। जिले में अब कुल एक्टिव मरीज 30 हैं। इनमें से 3 मरीज उज्जैन में हैं, जबकि एक का इंदौर में उपचार चल रहा है। शेष 26 मरीजों में से 19 जिला अस्पताल में और 7 शुजालपुर में उपचार करा रहे हैं।

पहले 30 से 50 सैंपल, अब 350 से
400 लोगों की प्रतिदिन जांच

किल कोरोना अभियान के तहत जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। पहले जहां 1 दिन में 30 से 50 सैंपल लिए जा रहे थे, अब प्रतिदिन 350 से 400 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। मरीजों के आंकड़ा बढ़ने का यह भी एक कारण है।
सप्ताह में 1 दिन लॉकडाउन रहेगा
^बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में एक दिन फिलहाल शनिवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। हालांकि राज्य शासन ने रविवार के दिन पूरे प्रदेश के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। व्यापारियों से चर्चा कर जिले में भी शनिवार या रविवार दोनों में से एक दिन या दोनों दिन लॉकडाउन करने का फैसला लिया जाएगा।
- दिनेश जैन, कलेक्टर शाजापुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona explosion again, 6 new patients found in the city in a single day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZOyeeQ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "फिर कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में शहर में 6 नए मरीज मिले"

Post a Comment