एक दिन में 10 संक्रमित ठीक हुए, अब घर पर करा सकेंगे कोरोना का इलाज

रविवार को कोरोना से लड़ाई में एक बड़ी जीत हुई। पहली बार एकसाथ 10 मरीज ठीक होकर घर गए। इनमें से 7 मरीज झाबुआ के और 3 पारा के हैं। जिले में अब तक मिले 71 मरीजों में से 40 ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर भी अब 56 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है। अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। हालांकि अभी नए मरीज मिलने की रफ्तार थम नहीं पाई है। तसल्ली की बात इतनी है कि जितने मरीज मिल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर बिना लक्षण वाले हैं।

68 मरीज में से अब 27 ही बचे
बाड़कुआं में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में अब 27 मरीज बचे हैं। अभी तक यहां 68 मरीज लाए गए थे। इनमें से एक को इंदौर रैफर किया गया जो शनिवार को ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। दो मरीज अहमदाबाद में भर्ती थे। इनमें से एक की मौत हुई और एक ठीक हो गया। एक महिला देवास में भर्ती है। यहां के प्रभारी डॉ. सावनसिंह चौहान ने बताया, इंदौर में भर्ती मरीज को यहीं से रैफर किया गया था। अहमदाबाद में उपचार करा रहे युवक की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। उसके पिता की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है। वो दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

सारी सुविधा होने पर ही होगा घर पर इलाज
इस बीच एक और राहत की खबर आई। अब ये तय किया गया है कि कोरोना मरीज होम आइसोलेट रहकर भी उपचार करा सकते हैं। बशर्ते उनके पास वो सारी सुविधा हैं, जो आईसीएमआर (इंडियन काउिसंल फॉर मेडिकल रिसर्च) ने तय की हैं। ये भी कि अगर कोई होटल वाला तैयार है और मरीज भुगतान करना चाहे तो वहां भी रह सकते हैं।

बिहार के वीडियो दिखाकर बताए नए निर्देश

अफसरों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन बिहार के वीडियो दिखाकर बताई। बताया, वहां अस्पतालों में किस तरह भीड़ लग रही है और इस कारण संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में यहां भीड़ रोकने के उपाय अपनाना चाहिए। वैसे झाबुआ में अभी तक ऐसा कहीं हुआ नहीं। सीएमएचओ डॉ. बीएस बारिया ने बताया, वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस तरह के निर्देश बताए गए हैं। हालांकि अभी तक दिशानिर्देश मिले नहीं। झाबुआ में ऐसा कोई मरीज नहीं है, जिसका उपचार घर या होटल में चल रहा हो।

ये शर्तें पूरी करना जरूरी

  • अलग कमरा और इसमें अटैच टाॅयलेट व बाथरूम। एक पूरे समय के लिए अटेंडर।
  • पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल टेम्प्रेचर मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर का होना जरूरी।
  • हर 4 घंटे में ऑनलाइन डॉक्टरों को स्थिति से अपडेट कराने की सुविधा।
  • मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हों, यानी वो एसिम्टोमेटिक हो।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 infected cured in a day, will now be able to treat corona at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQtif6

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एक दिन में 10 संक्रमित ठीक हुए, अब घर पर करा सकेंगे कोरोना का इलाज"

Post a Comment